Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार ने होम लोन पर ब्याज सब्सिडी पर दिया फायदा

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार ने होम लोन पर ब्याज सब्सिडी पर दिया फायदा

केंद्रीय सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्यम परिवारों को मिलने वाली सब्सिडी को अगले 15 महीनों के लिए बढ़ा दिया गया है. दरअसल सरकार ने इस योजना को 31 मार्च 2019 तक के लिए बढ़ा दिया है. इस योजना के तहत मध्यम परिवार को होम लोन के ब्याज पर 2.60 लाख रुपए का फायदा उठा सकते हैं.

Pradhan Mantri Awas Yojana, Rs 2.6 lakh on home loans, Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban), Prime Minister, Narendra Modi, India News, Hindi
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2017 08:51:01 IST
नई दिल्ली. केंद्रीय सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्यम परिवारों को मिलने वाली सब्सिडी को अगले 15 महीनों के लिए बढ़ा दिया गया है. दरअसल सरकार ने इस योजना को 31 मार्च 2019 तक के लिए बढ़ा दिया है. इस योजना के तहत मध्यम परिवार को होम लोन के ब्याज पर 2.60 लाख रुपए का फायदा उठा सकते हैं.
 
आवास और शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ये जानकारी साझा करते हुए बताया कि 31 मार्च 2019 तक के लिए लोग इस स्किम का फायदा उठा सकते हैं. 
 
 
इस स्किम में क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम में मध्यम आय वर्ग के ऐसे लोग को इस योजना का लाभ मिल सकता है जिनकी एनुअल इनकम 6 लाख से 12 लाख रुपये के बीच में हो. ऐसे लोगों को इस स्किम के तहत 9 लाख रुपए क 20 साल अवधि वाले होम पर 4 फीसदी की ब्याज सब्सिडी मिलेगी. 
 
बता दें इस योजना के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर 2016 को बताया था. तब पीएम मोदी ने कहा था कि 2022 तक सभी लोगों का घर का सपना पूरा किया जाएगा.

Tags