Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अलगाववादी नेता शब्बीर शाह ने माना, हाफिज सईद और हवाला ऑपरेटरों से संपर्क में था

अलगाववादी नेता शब्बीर शाह ने माना, हाफिज सईद और हवाला ऑपरेटरों से संपर्क में था

टेरर फंडिंग मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक अलगाववादी नेता शब्बीर शाह ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसका पाकिस्तान में बैठे आतंकी सरगना हाफिज सईद से संबंध है और वो लगातार उससे संपर्क में रहता था.

Shabir Shah, Hafiz Saeed, Hawala Operator, Enforcement Directorate, chargesheet,  26/11 mastermind, Democratic Freedom Party, donation, chargesheet
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2017 10:25:54 IST
नई दिल्ली: टेरर फंडिंग मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक अलगाववादी नेता शब्बीर शाह ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसका पाकिस्तान में बैठे आतंकी सरगना हाफिज सईद से संबंध है और वो लगातार उससे संपर्क में रहता था. 
 
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट के मुताबिक शब्बीर शाह ने ये भी कबूल किया है कि वो 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद से संपर्क में रहता था और पिछली बार जनवरी में उसने हाफिज से बात की थी. चार्जशीट के मुताबिक उसने ये भी माना है कि हवाला के जरिए उसे पैसे मिलते थे और हवाला कारोबारियों को वो 3 पर्सेंट कमिशन दिया करता था.
 
जांच के दौरान ये भी पता चला है कि शब्बीर शाह की डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी की वेबसाइट का आईपी एड्रेस पेशावर का है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि वो कैश में चंदा लिया करता था लेकिन टेक्स रिटर्न में उसका चंदे का जिक्र नहीं करता था और ना ही चंदे के बदले कोई रसीद देता था. 
गौरतलब है कि 2005 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सैल ने हवाला डीलर मोहम्मद असलम वानी को गिरफ्तार किया था जिसने पूछताछ में कबूल किया था कि उसे बड़ी मात्रा में कैश अलगाववादी नेता तक पहुंचाना है. पूछताछ में उसने बताया था कि 50 लाख रूपये उसे शब्बीर शाह और 10 लाख रूपये श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के लोकल एरिया कमांडर अबु बकर तक पहुंचाना है और बाकी जो भी बचता है वो उसका कमिशन है.  
 

Tags