Inkhabar

25 सितंबर को PM मोदी देश को तोहफे में देंगे ‘सौभाग्य’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को आरएसएस के वरिष्ठ नेता और जनसंघ के संस्थापक सदस्य दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर देश को 'सौभाग्य' देने वाले हैं. दरअसल 'सौभाग्य' एक योजना का नाम है, जिसके तहत सभी देशवासियों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी.

pm narendra modi, launch power scheme, power scheme saubhagya
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2017 13:37:45 IST
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को आरएसएस के वरिष्ठ नेता और जनसंघ के संस्थापक सदस्य दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर देश को ‘सौभाग्य’ देने वाले हैं. दरअसल ‘सौभाग्य’ एक योजना का नाम है, जिसके तहत सभी देशवासियों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी.
 
बिजली मंत्री आर.के. सिंह ने शनिवार को यह जानकारी दी. योजना के बारे में आर.के. सिंह ने ज्यादा कुछ बताने से इनकार कर दिया, लेकिन माना जा रहा है कि इस योजना के तहत इस साल दिसंबर तक देश के सभी गांवों का बिजलीकरण कर दिया जाएगा.
 
इस योजना का नाम ‘सौभाग्य’ होगा और इसके तहत ट्रांसफॉर्मर्स, मीटर्स और तारों के लिए सब्सिडी मिलेगी. आर.के. सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से बिजलीकरण के प्रोजेक्ट्स तैयार करने को कहा है, जिनके लिए केंद्र द्वारा सहमति देने के बाद फंड जारी कर दिया जाएगा.
 
बता दें कि केंद्र सरकार देशभर के सभी गांवों तक बिजली पहुंचाने के लिए तेजी से काम कर रही है. साल 2019 में आम चुनाव होने हैं और सरकार हर हाल में 2019 तक हर गांव में बिजली पहुंचाने के अपने वादे को पूरा करना चाहती है.
 
 
सिंह ने बताया कि उन्होंने इस साल के अंत तक 20 हजार मेगावॉट बिजली वायु ऊर्जा से और 20 हजार मेगावॉट बिजली सौर ऊर्जा से बनाने का टारगेट दिया है. हर गांव तक बिजली पहुंचाने में वायु ऊर्जा और सौर ऊर्जा प्रणाली काफी मददगार साबित होगी.
 
आर.के. सिंह ने कहा, राज्य सरकारों की बिजली मांग को पूरा करने के लिए सरकार पावर पर्चेज एग्रीमेंट्स को बढ़ावा देने पर विचार कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि अधिकतर उपभोक्ता प्रीपेड बिजली कनेक्शन पर शिफ्ट कर दिए जाएंगे, जिससे बिजली कंपनियों को हुए घाटे की भरपाई हो जाएगी. इसके अलावा बिजली की मांग को पूरा करने के लिए सरकार एनटीपीसी की क्षमता को बढ़ाने पर जोर दे रही है.

Tags