Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जयललिता की मौत पर बोले तमिलनाडु के मंत्री, अम्मा के स्वास्थ्य के बारे में हम सब ने झूठ बोला

जयललिता की मौत पर बोले तमिलनाडु के मंत्री, अम्मा के स्वास्थ्य के बारे में हम सब ने झूठ बोला

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिया की मौत को लेकर अब एक नया खुलासा हुआ है. तमिलनाडु के वन मंत्री सी. श्रीनिवासन ने कहा है कि हमने लोगों से जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में झूठ बोला था

J Jayalalithaa, Jayalalithaa death,  Apolo Hospital, Tamil Nadu, C Sreenivasan,
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2017 14:48:52 IST
चेन्नई: तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिया की मौत को लेकर अब एक नया खुलासा हुआ है. तमिलनाडु के वन मंत्री सी. श्रीनिवासन ने कहा है कि हमने लोगों से जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में झूठ बोला था. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जब अपोलो अस्पताल में भर्ती थीं तब उनके स्वास्थ्य के बारे में झूठ बोला गया था. 
 
वन मंत्री ने शुक्रवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अस्पताल में कई नेताओं के साथ उनकी मुलाकात और उनके स्वास्थ्य में सुधार होने की दी गई जानकारी भी झूठी थी. उन्होंने अपने झूठे बयान के लिए जनता से माफी भी मांगी है. 
 
 
श्रीनिवासन ने कहा कि जयललिता से मिलने जितने भी नेता अस्पताल पहुंचे थे उन सभी को केवल पहले फ्लोर पर जाने की अनुमति मिली थी. श्रीनिवासन ने कहा कि वह ‘उन झूठों’ के लिए लोगों से माफी मांगते हैं. उनके अनुसार, सरकार में शामिल और सत्तारूढ़ एआईएडीएमके पार्टी के सभी लोगों ने यह झूठ बोला कि वे लोग जयललिता से अपोलो अस्पताल में मिले हैं. अंतिम दिनों में किसी भी ने जयललिता से मुलाकात नहीं की थी. 
 
 
आपको बता दें कि जयललिता को पिछले साल 22 सितंबर की रात खराब स्वास्थ्य की वजह से अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 5 दिसम्बर को उनका निधन हो गया था. श्रीनिवासन ने कहा कि कई वर्षो से जयललिता की करीबी सहयोगी रही वी. के. शशिकला को ही उनसे मिलने दिया जाता था. 

Tags