Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अब आपके कटे हुए बालों को सैलून से इकठ्ठा कर ये काम करेगी सरकार

अब आपके कटे हुए बालों को सैलून से इकठ्ठा कर ये काम करेगी सरकार

अपने जिस बाल को आप सैलून में कटवाकर बेकार समझकर फैंक देते हैं क्या आप जानते हैं कि आपके ये कटे हुए बाल कितने काम के हैं. दरअसल, अब आपके सैलुन में कटे हुए बालों से सरकार अमीनो एसिड निकालकर उसे अन्य कामों में प्रयोग करेगी.

Giriraj Singh, Amino Acid,  Amino Acid from Hair
inkhbar News
  • Last Updated: September 24, 2017 05:02:47 IST
नई दिल्ली :अपने जिस बाल को आप सैलून में कटवाकर बेकार समझकर फैंक देते हैं क्या आप जानते हैं कि आपके ये कटे हुए बाल कितने काम के हैं. दरअसल, अब आपके सैलुन में कटे हुए बालों से सरकार अमीनो एसिड निकालकर उसे अन्य कामों में प्रयोग करेगी.
 
जी हां. यह सुनकर आप भी चौंक गए होंगे. लेकिन यह बात खुद केंद्रीय सूक्ष्म व लघु उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह ने नवादा में कही है. इसके अलावा उन्होंने ट्ववीट कर भी इस बात की जानकारी दी है. 
 
 
अपने ट्विटर पेज पर उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान के लिए नवादा के सभी सैलुन को डस्टबीन दिया जाएगा.
 
उन्होंने कहा कि कटे हुए बालों को नालियों में फैंकने से नालियां जाम होती हैं. जिससे स्वच्छता में बांधा आती है. लेकिन अब से सरकार सैलुन से बाल एकत्र करेगी. उन्होंने कहा कि उस बाल से ही सैलुन में काम करने वाले कर्मचारियों का इन्शुरन्स किया जाएगा साथ ही उन्हें पेंशन भी दिया जाएगा.
 

खास बात यह है कि सरकार इन बालों को इकठ्ठा करके उनसे अमीनो एसिड अलग कर उर्वरक तैयार करने जैसे कई महत्वपूर्ण काम करेगी. उन्होंने इस सिलसिले में सैलून मालिकों संग एक बैठक भी की है.

Tags