Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UN में पाकिस्तान की राजदूत ने दिखाई फर्जी फोटो, जमकर हुई किरकिरी

UN में पाकिस्तान की राजदूत ने दिखाई फर्जी फोटो, जमकर हुई किरकिरी

तस्वीर दिखाते हुए लोधी ने कहा कि यह भारत के लोकतंत्र की असली तस्वीर है. इस तस्वीर में एक लड़की का चेहरा बुरी तरह जख्मी था. लोधी ने आरोप लगाया कि भारतीय सुरक्षाबलों की ज्यादती की वजह से लड़की की यह हालत हुई है. फोटो दिखाए जाने के बाद कुछ ही देर में तस्वीर की सच्चाई का खुलासा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल यह फोटो हीदी लिवाइन नाम की फोटो जर्नलिस्ट की है.

sushma swaraj, pakistani diplomat, united nations, fake photo of girl, pellet gun victim
inkhbar News
  • Last Updated: September 24, 2017 10:57:59 IST
न्यूयॉर्कः यूनाइटेड नेशंस में शनिवार को अपने भाषण के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दुनिया के सामने एक बार फिर पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया. सुषमा स्वराज के जबरदस्त हमले के बाद पाकिस्तान ने जवाब देने के लिए यूएन में झूठ का सहारा लिया. राइट टू रिप्लाई के तहत पाकिस्तान की यूएन में स्थाई प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने भारत पर हमला बोलते हुए एक जख्मी लड़की की तस्वीर दिखाई, जिसका भारत से कोई लेना-देना नहीं था.
 
तस्वीर दिखाते हुए लोधी ने कहा कि यह भारत के लोकतंत्र की असली तस्वीर है. इस तस्वीर में एक लड़की का चेहरा बुरी तरह जख्मी था. लोधी ने आरोप लगाया कि भारतीय सुरक्षाबलों की ज्यादती की वजह से लड़की की यह हालत हुई है. फोटो दिखाए जाने के बाद कुछ ही देर में तस्वीर की सच्चाई का खुलासा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल यह फोटो हीदी लिवाइन नाम की फोटो जर्नलिस्ट की है.
 
उनकी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यह फोटो गाजा शहर के शिफा अस्पताल में 22 जुलाई, 2014 को ली गई थी. वेबसाइट के मुताबिक, इजरायल की ओर से हवाई हमले किए गए थे, जिसमें एक परिवार के कई लोग मारे गए. हीदी लिवाइन इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई थी. बम के अंदर धारदार चीजों से उसके चेहरे की यह हालत हो गई थी.
 
लोधी ने तस्वीर दिखाने के बाद भारत पर एक बार फिर हमला बोला. उन्होंने भारत को मदर ऑफ टेररिज्म इन साउथ एशिया बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि कुलभूषण जाधव जैसे ‘जासूस’ के जरिए भारत उनके मुल्क में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है. इससे पहले सुषमा स्वराज ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की तरफ से भारत पर लगाए गए आरोपों का न सिर्फ करारा जवाब दिया बल्कि आतंकवाद को लेकर पड़ोसी देश को जमकर लताड़ भी लगाई.
 
सुषमा ने अपने भाषण में कहा कि भारत और पाकिस्तान एक साथ आजाद हुए थे. आजाद होने के बाद आज भारत डॉक्टर और वैज्ञानिक पैदा कर रहा है तो पाकिस्तान आतंकवादी और जिहादी पैदा कर रहा है. सुषमा ने आगे कहा कि भारत ने आईआईटी, आईआईएम, एम्स जैसे संस्थान बनाए तो पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठन पैदा किए.

Tags