Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • VHP के निशाने पर हामिद अंसारी, कहा- जेहादियों से रिश्तों की हो जांच

VHP के निशाने पर हामिद अंसारी, कहा- जेहादियों से रिश्तों की हो जांच

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कार्यक्रम में भाग लेने की कड़ी निंदा की है. वीएचपी के अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि जिहादियों के पक्षधर हामिद अंसारी अब अपने असली रंग में खुलकर सामने आ गए हैं. जिहादियों के साथ उनके संबंधों की जांच की जानी चाहिए.

ex vice president hamid ansari, vhp leader, terror outfits and links, pfi programme
inkhbar News
  • Last Updated: September 24, 2017 14:07:11 IST
नई दिल्लीः विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कार्यक्रम में भाग लेने की कड़ी निंदा की है. वीएचपी के अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि जिहादियों के पक्षधर हामिद अंसारी अब अपने असली रंग में खुलकर सामने आ गए हैं. जिहादियों के साथ उनके संबंधों की जांच की जानी चाहिए.
 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंसारी ने शनिवार को केरल के कोझिकोड में महिलाओं पर आयोजित एक सम्मेलन में हिस्सा लिया था. ‘द रोल ऑफ वूमेन इन मेकिंग अ ह्यूमन सोसायटी’ शीर्षक वाले इस सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जेक्टिव स्टडीज ने नेशनल वूमेन फ्रंट (एनडब्ल्यूएफ) के साथ मिलकर किया था.
 
दरअसल एनडब्ल्यूएफ पीएफआई की वूमेन विंग है. पीएफआई पर युवाओं को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) में भर्ती करने के आरोप लगते रहे हैं. कार्यक्रम में शामिल होने के चलते ही हामिद अंसारी वीएचपी के निशाने पर हैं. सुरेंद्र कुमार जैन ने रविवार को कहा, ‘पूरा देश जानता है कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया सिमी का नया और विस्तृत रूप है. यह जेहादी और आतंकी काम तो करता ही है, केरल में देशभक्तों की निर्मम हत्याओं में भी इनके कार्यकर्ता आरोपित हैं.’
 
सुरेंद्र जैन ने आगे कहा कि पॉपुलर फ्रंट के काले कारनामों को जानते हुए भी इसके कार्यक्रम में भाग लेना हामिद अंसारी के इरादों की पोल खोलता है. लिहाजा जैन ने सरकार से मांग की है कि पद पर रहते हुए हामिद अंसारी के जेहादी संगठनों के साथ संबंधों की जांच की जानी चाहिए. साथ ही इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि देश के इस अति महत्वपूर्ण पद का दुरुपयोग कर उन्होंने किन-किन संगठनों और विचारधाराओं को प्रोत्साहित किया.

Tags