Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ममता बनर्जी को बड़ा झटका, दुर्गा पूजा के बाद TMC छोड़ेंगे दिग्गज नेता मुकुल रॉय

ममता बनर्जी को बड़ा झटका, दुर्गा पूजा के बाद TMC छोड़ेंगे दिग्गज नेता मुकुल रॉय

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखने वाले दिग्गज नेता मुकुल रॉय ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है. वह जल्द ही पार्टी और पद से इस्तीफा देने का औपचारिक एलान करेंगे.

tmc leader and mp mukul roy, durga puja, CM mamata banarjee, resign from party and post
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2017 06:34:46 IST
कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखने वाले दिग्गज नेता मुकुल रॉय ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है. वह जल्द ही पार्टी और पद से इस्तीफा देने का औपचारिक एलान करेंगे.
 
राज्यसभा सांसद मुकुल रॉय ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि वह दुर्गा पूजा के बाद पार्टी और पद से औपचारिक इस्तीफा देंगे. उन्होंने इसके पीछे की वजह नहीं बताई. मुकुल रॉय के इस्तीफे के बाद साफ हो गया है कि ममता बनर्जी की पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.
 
माना जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से वह पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे. हालांकि मुकुल रॉय ने किसी दूसरी पार्टी में जाने या नई पार्टी बनाने के संबंध में कोई खुलासा नहीं किया. सूत्रों की मानें तो उनकी बीजेपी से बढ़ती नजदीकियां ऐसा बता रही हैं कि वह जल्द ही बीजेपी का दामन थामेंगे.
 
 
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पिछले काफी दिनों से अपनी पार्टी के दिग्गज नेता मुकुल रॉय से दूरी बना रहीं थीं. कुछ दिनों पहले पार्टी ने मुकुल को परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष पद से हटाते हुए उनकी जगह सांसद डेरेक-ओ-ब्रायन को नामित किया था.
 
जिसके बाद मुकुल रॉय ने राज्य सरकार की ओर से मिली जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा लौटा दी थी. बता दें कि मुकुल रॉय यूपीए सरकार के दौरान रेल मंत्री रह चुके हैं. उनकी गिनती टीएमसी के बड़े नेताओं में होती है. वहीं शारदा चिटफंड घोटाले में भी पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल रॉय का नाम आया था. इस मामले में सीबीआई उनसे पूछताछ भी कर चुकी है.

Tags