Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBI कोर्ट के फैसले के खिलाफ ‘रेपिस्ट’ राम रहीम ने खटखटाया HC का दरवाजा

CBI कोर्ट के फैसले के खिलाफ ‘रेपिस्ट’ राम रहीम ने खटखटाया HC का दरवाजा

रेप केस में 20 साल जेल की सजा काट रहे राम रहीम ने अब सीबीआई कोर्ट के फैसले के खिलाफ पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है.

Ram Rahim, Punjab and Haryana high court, CBI, Panchkula
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2017 11:42:34 IST
 
नई दिल्ली: रेप केस में 20 साल जेल की सजा काट रहे राम रहीम ने अब सीबीआई कोर्ट के फैसले के खिलाफ पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है. पंचकुला की सीबीआई अदालत ने राम रहीम को दो साध्वियों का यौन शोषण करने के आरोप में 20 साल जेल की सजा सुनाई थी. राम रहीम तब से रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है. 
 
गौरतलब है कि राम रहीम इन दिनों देशभर की मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद से उसकी कथित बेटी हनीप्रीत गायब है. पिछले दिनों हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने एक के बाद एक कई खुलासे किये. विश्वास ने बताया कि उन्होंने हनीप्रीत और राम रहीम को सेक्स करते देखा है.
 
उन्होंने ये भी कहा कि हनीप्रीत राम रहीम की बेटी नहीं है. दोनों के उम्र में 13 साल का अंतर है. उनके मुताबिक दुनिया के लिए बेटी और असल जिंदगी में हनीप्रीत को पत्नी बनाकर रखता था राम रहीम.
 
विश्वास गुप्ता के मुताबिक- मैने राम रहीम को हनीप्रीत के साथ नंगे देखा. वो दोनों दरवाजा गुफा का दरवाजा खोलकर सेक्स कर रहे थे, तभी मेरी नजर उन दोनों पर पड़ गई. वे दोनों सेक्स कर रहे थे.
 
 
 
विश्वास गुप्ता ने कहा कि राम रहिम ने अपने गुफा में बिग बॉस का सेट अप लगाया था. उस गुफा में राम रहीम बिग बॉस गेम खेलाता था. गुफा में लड़के-लड़कियों के कमरे अलग थे. हनीप्रीत जानबूझ कर गेम में गलतियां करती थी. ताकि उसे राम रहीम के साथ वो समय बिता सके.
 
 

Tags