Inkhabar

BHU मामले पर PM मोदी ने की सीएम योगी से बात

काशी हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और लाठीचार्ज के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की.

BHU Female Students, Narendra Modi, Yogi Adityanath
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2017 12:09:32 IST
बनारस: काशी हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और लाठीचार्ज के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की. सूत्रों से मिली जानाकरी के अनुसार पीएम मोदी ने BHU की घटना को गंभीर बताया है. वहीं इस मामले पर यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने मुख्य सचिव राजीव कुमार की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है. उन्होंने बताया कि इस बात की भी जांच करेगी कि पुलिस ने छात्राओं के आंदोलन के दौरान किस तरह का बर्ताव किया, साथ ही अन्य पहलुओं की भी जांच की जाएगी.
 
राज्य सरकार ने बताया कि पीएमओ ने पूरे घटनाक्रम पर रिपोर्ट मांगी है और जल्द से जल्द कार्रवाई के आदेश दिए हैं. बता दें कि BHU में शनिवार के बाद रविवार को हंगामा हुआ और धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं को पुलिस ने खदेड़ दिया और लाठी चार्ज किया. छात्रों का दल रविवार को शांति मार्च निकाल रहा था. इससे वहां का माहौल काफी गरमा गया है. फिलहाल पूरे कैंपस में कर्फ्यू से नजारा है.
 
इसे देखते हुए तमाम कॉलेजों को दशहरा तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही तीन एसएसपी, छह सीओ, पंद्रह थानेदार और एक सौ पचार दरोगा की तैनाती की गई है. साथ में पांच कंपनी पीएसी और 1000 से अधिक अतिरिक्त पुलिस कर्मी की तैनाती की गई है. बीएचयू में हुए लाठी चार्ज को लेकर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. छात्राओं का साफ कहना है कि हमें सुरक्षा चाहिए, प्रशासन हमारी समस्याओं को समझे. लड़कियों ने ये भी साफ किया कि सुरक्षित रहेंगी बेटियां तभी तो पढ़ेंगी बेटियां. वहीं BHU गेट पर प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे कांग्रेस नेता राज बब्बर, पीएल पुनिया और अजय राय को पुलिस ने हिरासत में लिया है. 
 

Tags