Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मेडिकल कॉलेज स्कैम मामला: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए ओडिशा HC के पूर्व जज

मेडिकल कॉलेज स्कैम मामला: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए ओडिशा HC के पूर्व जज

मेडिकल कॉलेज स्कैम मामले में गिरफ्तार ओडिशा हाई कोर्ट के पूर्व जज इशरत मसरूर कुद्दूसी को पटियाला हाउस स्थित स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है

Medical college scam, Justice Ishrat Masroor Quddusi, Judicial Custody,
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2017 14:24:50 IST
भुनेश्वर: मेडिकल कॉलेज स्कैम मामले में गिरफ्तार ओडिशा हाई कोर्ट के पूर्व जज इशरत मसरूर कुद्दूसी को पटियाला हाउस स्थित स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि मेडिकल कॉलेज स्कैम मामले में पूर्व जज इशरत मसरूर कुद्दूसी 21 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था.
 
रिटायर्ड जस्टिस के साथ जिन चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया था उनमें बिश्वनाथ अग्रवाल, प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के मालिक बी. पी. यादव और पलाश यादव के अलावा हवाला ऑपरेटर राम देव सारस्वत शामिल हैं. कुद्दूसी पर आरोप है कि उन्होंने न केवल प्राइवेट मेडिकल कॉलेज को कानूनी मदद मुहैया कराई है.
इससे पहले इन पर आपराधिक षड्यंत्र के आरोप में केस दर्ज किया गया था. इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद सीबीआई ने बुधवार को दिल्ली, लखनऊ और ओडिशा की राजधानी भुनेश्वर में 8 जगहों पर छापेमारी की थी. 
 
 
ये है मामला
दरअसल लखनऊ के प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेंस समेत 46 मेडिकल कॉलेजों में कमियों को देखते हुए एमसीआइ ने उनमें नए छात्रों के नामांकन पर रोक लगा थी. इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. अदालत ने एमसीआइ को मामले पर नए सिरे विचार करने को कहा था लेकिन एमसीआइ ने दो सालों के लिए नामांकन पर रोक लगा दी. बाद में सीबीआई को सूचना मिली कि बी. पी. यादव रिटायर्ड जस्टिस कुद्दूसी के संपर्क में थे. 

Tags