Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BHU मामले पर बोले राहुल, बनारस PM मोदी का संसदीय क्षेत्र, छात्राओं से माफी मांगें

BHU मामले पर बोले राहुल, बनारस PM मोदी का संसदीय क्षेत्र, छात्राओं से माफी मांगें

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 3 दिन के गुजरात दौरे पर हैं, राहुल ने पीएम मोदी की स्टाइल में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत की. उन्होंने बीएचयू की घटना पर भी बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं लेकि अगर बेटी हक मांगे तो उसकी पिटाई करो.

BHU Female Students, Narendra Modi, Rahul Gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2017 14:59:06 IST
द्वारकाः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 3 दिन के गुजरात दौरे पर हैं, राहुल ने पीएम मोदी की स्टाइल में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत की. उन्होंने बीएचयू की घटना पर भी बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं लेकि अगर बेटी हक मांगे तो उसकी पिटाई करो. बीजेपी सरकार की यही फिलोसोफी है. राहुल ने कहा कि जो बीएचयू में हो रहा है, वह बहुत ही निंदनीय है. इन लड़कियों ने कुछ भी गलत नहीं किया है, फिर इन पर एफआईआर लगाए जा रहे हैं. ये बेहद शर्म की बात है. सरकार का अपोर्च गलत है. बीजेपी सराकर को ऐसा नहीं करना चाहिए. सरकार को लड़कियों का साथ देना चाहिए, उनकी तकलीफों को समझना चाहिए.
 
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि बनारस पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है. लड़कियों के साथ हुई इस घटना पर उन्हें बीएचयू की छात्राओं से माफी मांगनी चाहिए. सरकार का काम करने का यह सही रास्ता नहीं है. साथ ही उन्होंने जीएसटी, नोटबंदी और बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में शनिवार के बाद रविवार को हंगामा हुआ और धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं को पुलिस ने खदेड़ दिया और लाठी चार्ज किया. छात्रों का दल रविवार को शांति मार्च निकाल रहा था. इससे वहां का माहौल काफी गरमा गया है. फिलहाल पूरे कैंपस में कर्फ्यू से नजारा है.
 
इसे देखते हुए तमाम कॉलेजों को दशहरा तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही तीन एसएसपी, छह सीओ, पंद्रह थानेदार और एक सौ पचार दरोगा की तैनाती की गई है. साथ में पांच कंपनी पीएसी और 1000 से अधिक अतिरिक्त पुलिस कर्मी की तैनाती की गई है. बीएचयू में हुए लाठी चार्ज को लेकर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. छात्राओं का साफ कहना है कि हमें सुरक्षा चाहिए, प्रशासन हमारी समस्याओं को समझे. लड़कियों ने ये भी साफ किया कि सुरक्षित रहेंगी बेटियां तभी तो पढ़ेंगी बेटियां. वहीं BHU गेट पर प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे कांग्रेस नेता राज बब्बर, पीएल पुनिया और अजय राय को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
 

 

Tags