Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अमेरिकी रक्षा मंत्री ने अपने भारतीय समकक्ष निर्मला सीतारमण से की मुलाकात, द्विपक्षीय बैठक शुरू

अमेरिकी रक्षा मंत्री ने अपने भारतीय समकक्ष निर्मला सीतारमण से की मुलाकात, द्विपक्षीय बैठक शुरू

मीडिया के अनुसार 26 और 27 सितंबर की भारत यात्रा के दौरान मैटिस नई अफगान नीति और भारत-प्रशांत मुद्दों पर भी सीतारमण से बातचीत करेंगे

US Secretary of Defense, Jim Mattis, PM Modi, Nirmala Sitharaman
inkhbar News
  • Last Updated: September 26, 2017 02:24:41 IST
नई दिल्ली. अमेरिका रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस दो दिन के भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंच गए हैं. जेम्स मैटिस ने सबसे पहले अपने भारतीय समकक्ष निर्मला सीतारमण से मुलाकात की. अभी दोनों देशों के रक्षा अधिकारियों के बीच द्विपक्षीय बैठक जारी है.
 
इस बीच दोनों देशों के बीच कई अहम रक्षा सौदे होने की संभावना है. डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद कैबिनेट लेवल का ये पहला दौरा होगा. अमेरिका के रक्षा मंत्री भारत यात्रा पर भारत-अमेरिका के रक्षा संबंधों को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे.
 
मीडिया के अनुसार जेम्स मैटिस के इस दौरे के दौरान मेक इन इंडिया अभियान के तहत आने वाले फाइटर जेट एफ-16, एफ-19, और ड्रोन डील की जा सकती है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन से जारी एक बयान में कहा गया है कि मेटिस का भारत दौरा काफी अहम होगा. ये यात्रा बेहद दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण और प्रभावशाली होगी.
 
 
भारत यात्रा आ रहे अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इसके साथ वो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मिलेंगे और कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
 
मीडिया के अनुसार 26 और 27 सितंबर की भारत यात्रा के दौरान मैटिस नई अफगान नीति और भारत-प्रशांत मुद्दों पर भी सीतारमण से बातचीत करेंगे.

 

Tags