Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली से रिमोट कंट्रोल के जरिए चलाई जा रही है गुजरात सरकार : राहुल गांधी

दिल्ली से रिमोट कंट्रोल के जरिए चलाई जा रही है गुजरात सरकार : राहुल गांधी

नवसर्जन यात्रा की शुरूआत करते हुए कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य सरकार यहां से नहीं बल्कि दिल्ली से चलाई जा रही है. दिल्ली से रिमोट कंट्रोल के जरिए राज्य को नियंत्रित किया जा रहा है. साथ ही राहुल ने पाटीदार युवकों से साथ बातचीत भी की.

Rahul Gandhi, Road Show, remote control, PM Modi, Amit Shah, state government,Rahul Gandhi visits Gujarat
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2017 02:42:02 IST
अहमदाबाद. नवसर्जन यात्रा की शुरूआत करते हुए कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य सरकार यहां से नहीं बल्कि दिल्ली से चलाई जा रही है. दिल्ली से रिमोट कंट्रोल के जरिए राज्य को नियंत्रित किया जा रहा है. साथ ही राहुल ने पाटीदार युवकों से साथ बातचीत भी की.
 
मिशन गुजरात दौरे के पर राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी और प्रधानमंत्री पर तंज कसा. जामनगर से नवसर्जन यात्रा की शुरुआत करते हुए राहुल गांधी ने लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए गुजराती में पूछा केम छो. उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस दौरे पर गुजराती रंग में रंगे नजर आए. राहुल ने कहा कि कर्नाटक व पंजाब की कांग्रेस सरकारें किसानों के कर्ज माफ कर चुकी हैं, उत्तरप्रदेश सरकार ने कर्ज माफी के नाम पर किसानों को ठगा है.
 
 
राहुल गांधी ने राजकोट में पाटीदारों के आरक्षण का साथ दिया. राहुल गांधी ने पाटीदारों के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने जय सरदार जय पाटीदार लिखे नारा की टोपी पहन रखी थी. मंगलवार को राहुल राजकोट में विविध वर्ग के लोगों से मिलें तथा किसानों की समस्याओं को सुना. 26 सितंबर को वह धरोल और टंकारा शहरों से होते हुए राजकोट पहुंचें. राजकोट में उन्होंने व्यवसायियों और उद्योगपतियों से बातचीत भी.
 

Tags