Inkhabar

Google मना रहा 19वां बर्थडे, डूडल दे रहा है ये सरप्राइज

दुनिया का सबसे पसंदीदा सर्च इंजन गूगल आज अपना 19वां जन्मदिन मना रहा है. हर बार की तरह गूगल ने अपने बर्थडे पर नया डूडल पेश किया है. हालांकि, इस बार का डूडल सरप्राइज से भरा है. इन सरप्राइजेज़ में 19 तरह के गेम्स दिए गए हैं, जिन्हें खेलते हुए आप काफी कुछ सीख सकते हैं.

google birthday, google celebrates 19th birthday, surprise spinner games
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2017 04:13:35 IST
नई दिल्लीः दुनिया का सबसे पसंदीदा सर्च इंजन गूगल आज अपना 19वां जन्मदिन मना रहा है. हर बार की तरह गूगल ने अपने बर्थडे पर नया डूडल पेश किया है. हालांकि, इस बार का डूडल सरप्राइज से भरा है. इन सरप्राइजेज़ में 19 तरह के गेम्स दिए गए हैं, जिन्हें खेलते हुए आप काफी कुछ सीख सकते हैं.
 
स्पेशल सरप्राइज के लिए आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर गूगल के बर्थडे स्पेशल डूडल पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद एक फॉर्चून सरप्राइज व्हील स्पिनर पर क्लिक कर आप जान सकते हैं कि आपको गूगल की तरफ से क्या सरप्राइज गिफ्ट मिला है.
 
दरअसल स्पिनर घुमाते ही यह जहां भी रुकेगा, वहां आपको एक गेम दिया जाएगा. इसमें कुछ लर्निंग गेम्स हैं तो कुछ दूसरे गेम्स हैं. यह गेम मजेदार होने के साथ-साथ ही रिफ्रेशिंग भी हैं. बर्थडे स्पेशल डूडल की बात करें तो उसमें एक केक, दो बर्थडे कैप्स और तीन गिफ्ट्स रखे हुए नजर आ रहे हैं.
 
 
गूगल से जुड़ी अन्य बातें
गूगल कंपनी का डोमेन google.com 19 साल पहले 15 सितंबर को रजिस्टर हुआ था. इस लिहाज से कंपनी बीती 15 तारीख को अपने 19 साल पूरे कर चुकी है. अगस्त, 1998 में गूगल को पहला निवेश 1 लाख डॉलर मिला था, जिसका भुगतान Google Inc को किया गया था, लेकिन अब Google Inc अस्तित्व में नहीं है.
 
4 सितंबर को भी कंपनी मना चुकी है बर्थडे
जिसके बाद कंपनी ने कैलिफोर्निया में इनकॉर्पोरेशन के लिए आवेदन दिया और 4 सितंबर, 1998 को वहां इससे जुड़े एक बैंक अकाउंट की जानकारी दी गई. इससे पहले गूगल 4 सितंबर को भी अपना जन्मदिन मना चुका है. बहुत लोग इसे ही गूगल की बर्थडेट मानते हैं.
 
 
गूगल की यादों से जुड़ा सितंबर
सितंबर माह गूगल की यादों से इसलिए भी जुड़ा है क्योंकि सितंबर में ही कंपनी ने एक गैरेज से काम शुरू करते हुए अपने पहले कर्मचारी की भर्ती की थी. दरअसल गैरेज में ही दो स्टूडेंट्स द्वारा गूगल पहली बार अपने अस्तित्व में आया था. आज करीब 160 देशों में गूगल के 4.5 अरब से भी ज्यादा यूजर्स हैं.
 
27 सितंबर मानी गई गूगल के जन्म की तारीख
अपने जन्मदिन को लेकर साल 2013 में गूगल ने स्वीकार किया था कि उसे अपने जन्म के बारे में कुछ ठीक जानकारी नहीं है. इन्हीं सब अलग-अलग तथ्यों की वजह से गूगल के कम से कम 6 जन्मदिन मनाए जा चुके हैं. मजेदार बात यह है कि गूगल 27 सितंबर को अपना बर्थडे मनाएगा, यह बात हाल ही में तय की गई थी. इससे पहले अलग-अलग मौकों पर 4, 7, 8 और 26 सितंबर को भी कंपनी अपना बर्थडे मना चुकी है.

Tags