Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वर्ल्ड टूरिज्म डेः ये हैं दुनिया के 10 खूबसूरत देश, सस्ते में घूमना है तो जरूर जाइए

वर्ल्ड टूरिज्म डेः ये हैं दुनिया के 10 खूबसूरत देश, सस्ते में घूमना है तो जरूर जाइए

27 सितंबर यानी आज वर्ल्ड टूरिज्म डे (विश्व पर्यटन दिवस) है. दुनिया भर में सैर-सपाटे वाली जगहों पर धूमधाम से आज का दिन मनाया जा रहा है. इस मौके पर ट्रैवल कंपनिया और होटल्स अपने ग्राहकों को तमाम तरह के लुभावने डिस्काउंट्स दे रही हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 10 खूबसूरत देशों के बारे में, जहां जाने के लिए आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली नहीं करनी पड़ेगी.

world tourism day, 10 beautiful countries, indian tourists, visa, low cost countries
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2017 05:16:15 IST
नई दिल्लीः 27 सितंबर यानी आज वर्ल्ड टूरिज्म डे (विश्व पर्यटन दिवस) है. दुनिया भर में सैर-सपाटे वाली जगहों पर धूमधाम से आज का दिन मनाया जा रहा है. इस मौके पर ट्रैवल कंपनिया और होटल्स अपने ग्राहकों को तमाम तरह के लुभावने डिस्काउंट्स दे रही हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 10 खूबसूरत देशों के बारे में, जहां जाने के लिए आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली नहीं करनी पड़ेगी.
 
मालदीव
प्राकृतिक सौंदर्य के लिहाज से मालदीव बेहद खूबसूरत जगह है. यहां के लिए भारतीयों को पहले से वीजा लेने की कोई जरूरत नहीं है. अपना होटल बुक कीजिए, बैंक अकाउंट की कुछ जानकारी जमा कीजिए और फिर अपनी यात्रा शुरू कीजिए. तो देर किस बात की सफेद रेतीले समुद्री किनारे आपका इंतजार कर रहे हैं.
 
भूटान
हिमालय की ऊंचाईयों पर बसे इस छोटे से देश में कई हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित टाइगर्स नेस्ट बौद्ध मठ बेहद पवित्र स्थल माना जाता है. शांति की तलाश में लोग अक्सर भूटान जाना पसंद करते हैं. खास बात यह है कि बांग्लादेश और मालदीव के नागरिकों के अलावा भारतीयों को भी भूटान जाने के लिए वीजा लेने की कोई जरूरत नहीं है.
 
नेपाल
विशालकाय हिमालय पर्वत की दिल को छू जाने वाली हिम श्रृंखलाएं, बौद्ध मठ, मंदिर, घने जंगलों की सैर. हर तरह के टूरिस्ट के लिए यहां कुछ ना कुछ जरूर मिलेगा. वीजा की फिक्र किए बिना भारतीय सीधे नेपाल की यात्रा पर निकल सकते हैं.
 
थाईलैंड
अगर आपको शॉपिंग, मौज-मस्ती करना बेहद पसंद है तो थाईलैंड आपके लिए एकदम परफेक्ट जगह है. शॉपिंग के गढ़ के रूप में काफी मशहूर हो चुके थाईलैंड में आपको खूबसूरत द्वीप, गुफाएं और साफ नीले रंग के समुद्र मिलेंगे. थाईलैंड के एयरपोर्ट पर उतरने के बाद आप मामूली रकम खर्च कर आसानी से वहां का वीजा ले सकते हैं.
 
मॉरिशस
भारतीयों के पसंदीदा देशों में से एक है मॉरिशस. नवविवाहित जोड़े अक्सर यहां जाना पंसद करते हैं. हिंद महासागर में बसे इस ज्वालामुखी द्वीप देश में आपको ट्रॉपिकल नजारे देखने को मिलेंगे. खास बात यह है कि मॉरिशस जाने के लिए आपको वीजा लेने की कोई जरूरत नहीं है.
 
 
फिजी 
आधिकारिक रूप से फिजी द्वीप समूह को गणराज्य के नाम से जाना जाता है. यह दक्षिण प्रशांत महासागर के मेलानेशिया में एक द्वीप देश है. बेहतरीन प्राकृतिक नजारों के नजरिए से यह देश काफी धनी है. अच्‍छी बात यह है कि यहां पर घूमने के लिए आपको पहले से वीजा लेने की कोई जरूरत नहीं है.
 
बोलिविया
दक्षिणी अमेरिका का छोटा सा देश है बोलिविया. इसमें करीब नौ राज्य शामिल हैं. घूमने के लिहाज से आपके लिए यह भी एक बेहतर जगह हो सकती है.
 
श्रीलंका
अगर आप दो दिनों के लिए श्रीलंका की सैर पर निकले हैं तो आपको कोई वीजा नहीं लेना पड़ेगा. दरअसल यहां दो दिनों के लिए भारतीयों से वीजा शुल्क नहीं लिया जाता है. आप हवाई मार्ग से श्रीलंका पहुंच सकते हैं. श्रीलंका के समृद्ध वन्य जीवन, खूबसूरत समुद्री तटों और बहुरंगी संस्कृति का लुत्फ लेने के लिए श्रीलंका आपके लिए परफेक्ट जगह है.
 
सेशल्स
सेशल्स में ‘विजिटर्स परमिट’ लेकर भारतीय यात्री यहां तीन महीने तक रह सकते हैं. खूबसूरत समुद्री किनारों के अलावा सेशल्स में ईको टूरिज्म भी अब तेजी से आगे बढ़ रहा है.
 
वियतनाम
यहां खाना-पीना और रहना बेहद सस्ता है. यहां वांग-यांग नदी में टायर पर बैठकर सैर करने का एक अलग अनुभव है. यहां पर आप महज 700 रूपये (भारतीय मुद्रा) में आराम से साईट-सीइंग कर सकते हैं.

Tags