Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • US रक्षा सचिव जेम्स मैटिस के पहुंचते ही काबुल एयरपोर्ट पर रॉकेट अटैक

US रक्षा सचिव जेम्स मैटिस के पहुंचते ही काबुल एयरपोर्ट पर रॉकेट अटैक

अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के काबुल पहुंचने के ठीक बाद यहां के एयरपोर्ट पर रॉकेट हमला हुआ है. जेम्स मैटिस भारत का दौरा पूरा करके अफगानिस्तान पहुंचे हैं.

kabul, kabul airport,US defence minister james mattis, rocket attack
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2017 07:48:33 IST
काबुल: अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के काबुल पहुंचने के ठीक बाद यहां के एयरपोर्ट पर रॉकेट हमला हुआ है. जेम्स मैटिस भारत का दौरा पूरा करके अफगानिस्तान पहुंचे हैं. 
 
अफगानिस्तान के एक निजी चैनल के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि मैटिस के पहुंचने के कुछ ही देर बाद यहां एक के बाद एक 20 से 30 रॉकेट गिरे हैं. हालांकि एक बाद एक हुए इस रॉकेट हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है .
 
इस हमले के बाद से एयरपोर्ट से सारी उड़ानें रोक दी गईं हैं वहीं इसे तुरंत खाली करवाया जा रहा है. खबरों की मानें तो आशंका जताई जा रही है कि एयरपोर्ट के पास ही नाटो बेस भी मौजूद है और इसे ही निशाना बनाने के लिए यह रॉकेट दागे गए हैं.

Tags