Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात में गरजे राहुल, ‘BJP की मार्केटिंग अच्छी लेकिन ऐसा करना हमारे DNA में नहीं’

गुजरात में गरजे राहुल, ‘BJP की मार्केटिंग अच्छी लेकिन ऐसा करना हमारे DNA में नहीं’

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गुजरात यात्रा का आज आखिरी दिन है. आज वह राजकोट में रहेंगे और कई सभाएं करेंगे. सभाओं की शुरूआत से पहले बुधवार सुबह राहुल गांधी चामुंडा माता के दर्शन के लिए चोटिला स्थित मंदिर पहुंचे. 25 सितंबर को मिशन गुजरात की शुरूआत से पहले भी राहुल गांधी द्वारकाधीश की शरण में गए थे. किसान सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.

congress vice president rahul gandhi, gujarat visit, slams modi government, yashwant sinha, arun jaitley
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2017 07:49:41 IST
राजकोटः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गुजरात यात्रा का आज आखिरी दिन है. आज वह राजकोट में रहेंगे और कई सभाएं करेंगे. सभाओं की शुरूआत से पहले बुधवार सुबह राहुल गांधी चामुंडा माता के दर्शन के लिए चोटिला स्थित मंदिर पहुंचे. 25 सितंबर को मिशन गुजरात की शुरूआत से पहले भी राहुल गांधी द्वारकाधीश की शरण में गए थे. किसान सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.
 
राहुल गांधी ने कहा, ‘हमारी कर्नाटक और पंजाब की सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया. मैंने पीएम मोदी पर दबाव बनाया, जिसके बाद उन्होंने कर्ज माफी का आदेश दिया. बीजेपी वालों ने इतने झूठ बोले कि विकास पागल हो गया है.’
 
 
मेक इन इंडिया फेल हो गया
राहुल गांधी इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी की मेक इन इंडिया स्कीम सही है लेकिन सरकार उसे ठीक से लागू नहीं कर पाई. मेक इन इंडिया पूरी तरह से फेल हो गई है. ऐसे काम नहीं चलेगा. मोदी जी स्टार्ट अप इंडिया, स्वच्छ भारत की बात करते हैं लेकिन रोजगार के लिए कुछ नहीं किया. महंगाई बढ़ रही है, महिलाएं देख रही हैं. सारा फायदा सिर्फ कुछ उद्योगपतियों को हो रहा है.’
 
नोटबंदी देश के साथ अपराध
नोटबंदी पर सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा, जब यह बात पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह को पता चली तो वह हैरान रह गए. कुछ वक्त सोचने के बाद डॉ. सिंह बोले, वह सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. डॉ. सिंह ने नोटबंदी को देश के साथ अपराध करार दिया. राहुल ने कहा, बहुत सारे लोग कैश में काम करते हैं, लेकिन वे चोर नहीं हैं. यह बात शायद सरकार को समझ नहीं आई.
 
 
मार्केटिंग करना हमारे डीएनए में नहीं
सभा के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी की मार्केटिंग की तारीफ की. उन्होंने कहा, बीजेपी के भाषण अच्छे होते हैं, लेकिन काम अच्छा नहीं होता है. बीजेपी मार्केटिंग में अच्छी है. हमारी सरकार ने कई अच्छे काम किए, लेकिन हम अपनी मार्केटिंग ठीक से नहीं कर पाए. हम वहीं मार खा गए क्योंकि मार्केटिंग करना हमारे डीएनए में नहीं है. लेकिन हाल ही में सुषमा स्वराज जी ने कांग्रेस के विकास कार्यों की यूएन में मार्केटिंग की.
 
ट्विटर पर राहुल ने कसा तंज
बीजेपी के दिग्गज नेता यशवंत सिन्हा द्वारा केंद्र सरकार पर किए गए हमले पर राहुल गांधी ने ट्विटर पर तंज कसा. राहुल ने फ्लाइट में होने वाले एनाउंसमेंट के अंदाज में मोदी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, ‘लेडीज एंड जेंटलमैन, ये आपके को-पायलेट और वित्तमंत्री बोल रहे हैं. कृपया अपनी सीट बेल्ट बांध लीजिए और मजबूती से सीट पकड़ लीजिए. क्योंकि हमारे प्लेन के पंख गिर चुके हैं.’
 
राहुल की यात्रा मिशन गुजरात के लिए अहम
गौरतलब है कि आने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राहुल गांधी की इस यात्रा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. चुनावी आगाज से पहले भगवान की दर पर जाने का उनका यह तरीका पीएम मोदी की याद दिलाता है. दरअसल पीएम मोदी भी चुनावी दौरों की शुरूआत से पहले मंदिरों में माथा टेकने जाते हैं.

Tags