Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ट्विटर का नवरात्र धमाका, अब 140 के बदले 280 कैरेक्टर में लिखें मन की बात

ट्विटर का नवरात्र धमाका, अब 140 के बदले 280 कैरेक्टर में लिखें मन की बात

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अपने यूजर्स को एक खुशखबरी दी है. ट्विटर ने अपनी कैरेक्टर लिमिट 140 से बढ़ाकर 280 करने का फैसला किया है. इसके लिए बाकायदा टेस्ट शुरू हो चुका है.

Twitter, Twitter 280 characters, twitter 140 character
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2017 08:57:52 IST
नई दिल्लीः सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अपने यूजर्स को एक खुशखबरी दी है. ट्विटर ने अपनी कैरेक्टर लिमिट 140 से बढ़ाकर 280 करने का फैसला किया है. इसके लिए बाकायदा टेस्ट शुरू हो चुका है.
 
मंगलवार को ट्विटर ने ट्वीट किया, ‘क्या आपके ट्वीट 140 कैरेक्टर में फिट नहीं होते? हम छोटे ग्रुप के साथ एक नई कोशिश कर रहे हैं. ट्विटर की कैरेक्टर लिमिट 280 होने जा रही है.’ ट्विटर ने इसके लिए टेस्ट शुरू कर दिया है.
 
चीफ एग्जीक्यूटिव जैक डोर्सी ने ट्वीट करके बताया, टेस्टिंग के तहत कुछ लोगों को यह सुविधा मिलेगी. इस बदलाव को पूरी तरह से लागू करने से पहले यह इन लोगों के ट्वीट्स में ही झलकेगी.
 
 
वैसे ट्विटर ने ट्वीट के जरिए इस बाबत पूरी ब्लॉग पोस्ट के बारे में बताया और कहा कि जापानी, कोरियाई और चीनी भाषाओं में एक कैरेक्टर में दोगुनी जानकारी दी जा सकती है, लेकिन अंग्रेजी जैसी अन्य भाषाओं में ऐसा संभव नहीं होता.
 
ब्लॉग में बताया गया कि जापानी भाषा में अधिकतर ट्वीट 15 कैरेक्टर के होते हैं, जबकि अंग्रेजी में 34 कैरेक्टर के ट्वीट होते हैं. अंग्रेजी में ट्वीट करने वालों में कैरेक्टर लिमिट को लेकर काफी निराशा है. शायद यही वजह है कि ट्विटर ने यह बड़ा फैसला लिया है.
 
बता दें कि ट्विटर साल 2013 में एक पब्लिक कंपनी बनी थी. दुनियाभर के राजनेता, सेलिब्रिटी, जर्नलिस्ट और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां ट्विटर का इस्तेमाल करती हैं. मोदी सरकार के अधिकतर मंत्री भी मोदी द्वारा ट्विटर का जिक्र किए जाने के बाद इसपर सक्रिय नजर आते हैं. दरअसल पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने मंत्रियों को ट्विटर के माध्यम से जनता से जुड़ने की सलाह दी थी.

Tags