Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 3 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे झारखंड के पूर्व CM मधु कोड़ा, EC ने अयोग्य घोषित किया

3 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे झारखंड के पूर्व CM मधु कोड़ा, EC ने अयोग्य घोषित किया

निर्वाचन आयोग ने झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है. अब पूर्व सीएम मधु कोड़ा 3 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

Election Commission, ex-Jharkhand CM Madhu Koda, Election
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2017 15:58:13 IST
नई दिल्ली.  चुनाव आयोग ने झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है. अब पूर्व सीएम मधु कोड़ा 3 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. 
 
ANI के मुताबिक, मधु कोड़ा ने इलेक्शन में खर्चे का ब्योरा सही से चुनाव आयोग के समक्ष पेश नहीं किया. जिसकी वजह से चुनाव आयोग ने मधु कोड़ा के तीन साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है.
चुनाव आयोग ने पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव खर्चे को ठीक तरह से दर्ज करवाने में विफल रहने का आरोप लगाया है. बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के ऊपर कोयला घोटाले भी आरोप लगा है. मधु कोड़ा का नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी आ चुका है. 
 
मधु कोड़ा साल 2006 से 2008 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. मधु कोडा ने झारखंड के पांचवें मुख्यमंत्री के रूप में 18 सितंबर 2006 को शपथ ली थी. हैरान करने वाली बात ये है कि भारत के किसी भी राज्य में निर्दलीय उम्मीद्वार के रूप में मुख्यमंत्री बनने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं.

 

Tags