Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हनीप्रीत की मां ने लगाई गुहार, कहा- लाख गुनाह होंगे तेरे नाम लेकिन बेटी तू लौट आ

हनीप्रीत की मां ने लगाई गुहार, कहा- लाख गुनाह होंगे तेरे नाम लेकिन बेटी तू लौट आ

बीते एक महीने से हनीप्रीत पुलिस को चकमा दे रही है. ये सच है कि एक ना एक दिन उसे कानून के लंबे हाथ अपनी गिरफ्त में ले ही लेंगे लेकिन हनीप्रीत के इस तरह भागने से परिवार वालों की चिंताएं बढती जा रही है. खासकर मां की हालत काफी खराब हो गई है.

Honeypreet, Gurmeet Ram Rahim, Delhi High Court
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2017 17:37:08 IST
नई दिल्ली: बीते एक महीने से हनीप्रीत पुलिस को चकमा दे रही है. ये सच है कि एक ना एक दिन उसे कानून के लंबे हाथ अपनी गिरफ्त में ले ही लेंगे लेकिन हनीप्रीत के इस तरह भागने से परिवार वालों की चिंताएं बढती जा रही है. खासकर मां की हालत काफी खराब हो गई है. 
 
बीते 18 सालों में हनीप्रीत अपने परिवार वालों से बमुश्किल दो चार बार मिली है  लेकिन जिस तरह से हनीप्रीत को लेकर देश में खबरे चल रही है. उससे परिवार वाले परेशान है. हनीप्रीत को लेकर उसके परिवार वालों ने चौकाने वाले खुलासे किए है. आज इंडिया न्यूज आपको हनीप्रीत और राम रहीम पर उसके परिवार के हवाले से किए गए उन्ही खुलासो को दिखाने जा रहा है.
 
डिप्रेशन में चल रही हनीप्रीत पुलिस के साथ कब तक चूहे बिल्ली का खेल खेलती है ये भी जल्द ही सामने आ जाएगा क्योंकि एक तरफ हनीप्रीत को पुलिस तलाश कर रही है तो दूसरी तरफ उसकी मां गुहार कर रही है कि बेटी जल्दी वापस आ जाओ. हनीप्रीत के मामा ने खुलासा किया है कि जबसे हनीप्रीत फरार है, उसकी मां का हाल बहुत बुरा है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags