Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारतीय राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माखन लाल फोतेदार का निधन

भारतीय राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माखन लाल फोतेदार का निधन

भारतीय राजनीति का बड़ा नाम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माखन लाल फोतेदार का गुरुवार गुरुग्राम में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि माखन लाल अपने परिवार के साथ गुरुग्राम में रहते थे. 85 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.

Makhan lal fotedar, congress, rahul gandhi, sonia gandi
inkhbar News
  • Last Updated: September 28, 2017 11:28:15 IST
गुरुग्राम. भारतीय राजनीति का बड़ा नाम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माखन लाल फोतेदार का गुरुवार गुरुग्राम में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि माखन लाल अपने परिवार के साथ गुरुग्राम में रहते थे. 85 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. 
 
बताया जाता है कि एक समय वो कांग्रेस के कद्दावर नेता हुआ करते थे. फोतेदार भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं और कई अहम मंत्रालयों को संभाला. ऐसा माना जाता है कि वो नेहरू गांधी परिवार के काफी करीब थे. खासतौर पर वो इंदिरा गांधी के काफी करीबी माने जाते थे.
जम्मू-कश्मीर सरकार में भी फोतेदार मंत्री रहे. फोतेदार राज्यसभा के सदस्य भी रहे. उन्हें भारतीय राजनीति का चाणक्य कहा जाता है. वो राज्यसभा से सांसद भी रह चुके हैं. वो कश्मीरी पंडितों का नेता भी रह चुके हैं. बता दें कि उनके तीन बेटे और दो बेटिया हैं.  
 
ऐसा माना जाता है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ उनकी कभी अच्छी नहीं बनी. यही वजह है कि यूपीए वन और टू के वक्त उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाय था. इसी के बाद सोनिया गांधी ने उन्हें पार्टी से किनारा कर दिया, जिसके बाद वो राजनीति से दूर हो गये. 
 

Tags