Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाबहस: क्या राम रहीम पर हरियाणा सरकार अब भी मेहरबान है ?

महाबहस: क्या राम रहीम पर हरियाणा सरकार अब भी मेहरबान है ?

राम रहीम की राज़दार हनीप्रीत को फरार हुए आज पूरे 33 दिन हो चुके हैं. हरियाणा पुलिस की SIT छापे मार रही है. पंचकूला के पुलिस कमिश्नर से लेकर हरियाणा के डीजीपी तक दावा कर रहे हैं कि हनीप्रीत को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Haryana government, Ram Rahim, Honeypreet
inkhbar News
  • Last Updated: September 28, 2017 12:32:16 IST
नई दिल्ली: राम रहीम की राज़दार हनीप्रीत को फरार हुए आज पूरे 33 दिन हो चुके हैं. हरियाणा पुलिस की SIT छापे मार रही है. पंचकूला के पुलिस कमिश्नर से लेकर हरियाणा के डीजीपी तक दावा कर रहे हैं कि हनीप्रीत को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन सच्चाई ये है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही हनीप्रीत अपने ठिकाने से फरार हो जाती है.
 
क्या हरियाणा पुलिस में हनीप्रीत का कोई मुखबिर है, जो पुलिस का एक्शन प्लान लीक कर रहा है ? क्या राम रहीम पर हरियाणा सरकार अब भी मेहरबान है, आज इन्हीं सवालों पर होगी महाबहस ?
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags