Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • डॉ.रायना सिंह बनीं BHU की पहली महिला चीफ प्रॉक्टर, जारी किया महिला हेल्पलाइन नंबर

डॉ.रायना सिंह बनीं BHU की पहली महिला चीफ प्रॉक्टर, जारी किया महिला हेल्पलाइन नंबर

डॉ.रायना सिंह बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) की नई चीफ प्रॉक्टर बनाई गई हैं. बवाल के बाद पूर्व चीफ प्राक्टर ओ एन सिंह ने इस्तीफा दे दिया था. पहली बार BHU में किसी महिला को चीफ प्रॉक्टर बनाया गया है. रोयना सिंह ने कहा कि महिला सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए जाएंगे.

Dr. Ryan Singh, BHU, Violence in BHU
inkhbar News
  • Last Updated: September 28, 2017 16:15:31 IST
लखनऊ: डॉ.रायना सिंह बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) की नई चीफ प्रॉक्टर बनाई गई हैं. बवाल के बाद पूर्व चीफ प्राक्टर ओ एन सिंह ने इस्तीफा दे दिया था. पहली बार BHU में किसी महिला को चीफ प्रॉक्टर बनाया गया है. रायना सिंह ने कहा कि महिला सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही छेड़छाड़ की शिकायतों को दर्ज कराने के लिए महिला हेल्पलाइन नंबप भी जारी कर दिया है.
 
बीएचयू प्रबंधन ने महिला सुरक्षा के तहत वूमेन ग्रीवेंस सेल के तहत एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है- 8004922000. इसके अलावा एक मेल आईडी भी जारी किया है- [email protected] इसके तहत जो भी छात्रा या महिला शिकायत करती है इस पर 10 मिनट के अंदर विश्वविद्यालय प्रबंधन कार्यवाही करेगा.
 
 
BHU के कुलपति प्रो गिरीश चंद्र त्रिपाठी माहौल शांत करने के लिए त्रिवेणी महिला छात्रावास पहुंचे और छात्राओं की समस्याएं सुनीं. उन्होंने कहा कि छात्रों को यूनिवर्सिटी से शुरुआत में शिकायत थी लेकिन अब वो बात नहीं है. कुछ असमाजिक तत्व विश्वविद्यालय को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं. छात्राओं की सुरक्षा से हम भी सहमत हैं. इसके लिए प्रशासन प्रयास कर रहा है. 
 
यूनिवर्सिटी की हालात को देखते हुए कुलपति ने तत्काल प्रभाव से यूनिवर्सिटी को दो अक्टूबर तक बंद रखने का ऐलान किया है. घटना की जांच के लिए समिति का गठन भी किया गया है. फिलहाल हालात पर नियंत्रण है. यूनिवर्सिटी में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. छात्राओं के आंदोलन पर उन्होंने कहा कि बहार के लोग आकर यूनिवर्सिटी का महौल खराब कर रहे हैं और इस आंदोलन को हवा दे रहे हैं. 
 
 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीएचयू बवाल के पीछे न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. जिसमें पत्रकारों पर लाठीचार्ज की जांच भी शामिल है. सीएम योगी ने प्रशासन को छात्रों को परेशान न करने और अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं. योगी ने बीएचयू घटना को साजिश बताते हुए कहा कि मामले की शुरूआती जांच में असमाजिक तत्वों की भूमिका सामने आई है. 

Tags