Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • श्रीलंका के इस हिस्से में गली-गली बिखरा पड़ा है रावण अद्भुत खजाना !

श्रीलंका के इस हिस्से में गली-गली बिखरा पड़ा है रावण अद्भुत खजाना !

पुराणों में जिक्र मिलता है कि लंकेश्वर रावण के पास दौलत की कोई कमी नहीं थी. यहां तक की रावण की लंका भी सोने की बनीं हुई थी. उसके पास एक बेहद खास पुष्पक विमान भी था. क्या ये सब सच है और अगर सच है तो इसके सबूत क्या हैं. आज हम आपको श्रीलंका के उस हिस्से में ले चलेंगे. जहां गली-गली अरबों-खरबों का रावण का खज़ाना बिखरा पड़ा है..तो आईये देखते हैं लंकेश का अद्भुत खजाना.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2017 05:20:01 IST

नई दिल्ली: पुराणों में जिक्र मिलता है कि लंकेश्वर रावण के पास दौलत की कोई कमी नहीं थी. यहां तक की रावण की लंका भी सोने की बनीं हुई थी. उसके पास एक बेहद खास पुष्पक विमान भी था. क्या ये सब सच है और अगर सच है तो इसके सबूत क्या हैं. आज हम आपको श्रीलंका के उस हिस्से में ले चलेंगे. जहां गली-गली अरबों-खरबों का रावण का खज़ाना बिखरा पड़ा है..तो आईये देखते हैं लंकेश का अद्भुत खजाना.

(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags