Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CM योगी ने कहा- रोहिंग्या शरणार्थी नहीं आतंकवादी हैं, हिंदुओं को मौत के घाट उतारा

CM योगी ने कहा- रोहिंग्या शरणार्थी नहीं आतंकवादी हैं, हिंदुओं को मौत के घाट उतारा

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य सरकार के 6 महीने पूरे होने पर कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था, जीएसटी, नोटबंदी, रोहिंग्या मुस्लिमों का मुद्दा, राम मंदिर सहित प्रदेश की कई घटनाओं पर खुलकर बात की. उन्होंने सरकार की साफ मंशा बताते हुए सूबे को विकास के रास्ते पर ले जाने की बात कही. राम मंदिर के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग राम मंदिर का निर्माण चाहते हैं लेकिन यह मामला कोर्ट में है, लिहाजा लोगों को फैसले का इंतजार करना चाहिए. सीएम ने विपक्ष की कई योजनाओं पर निशाना साधा. रोहिंग्या मुस्लिमों के बारे में बात करते हुए कहा कि रोहिंग्या शरणार्थी नहीं बल्कि आतंकी हैं, इनके तार आतंकियों से जुड़े हैं.

up cm yogi adityanath, rohingya muslim, rohingya muslim terrorist, rohingya refugees
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2017 12:17:08 IST
लखनऊः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य सरकार के 6 महीने पूरे होने पर कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था, जीएसटी, नोटबंदी, रोहिंग्या मुस्लिमों का मुद्दा, राम मंदिर सहित प्रदेश की कई घटनाओं पर खुलकर बात की. उन्होंने सरकार की साफ मंशा बताते हुए सूबे को विकास के रास्ते पर ले जाने की बात कही. राम मंदिर के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग राम मंदिर का निर्माण चाहते हैं लेकिन यह मामला कोर्ट में है, लिहाजा लोगों को फैसले का इंतजार करना चाहिए. सीएम ने विपक्ष की कई योजनाओं पर निशाना साधा. रोहिंग्या मुस्लिमों के बारे में बात करते हुए कहा कि रोहिंग्या शरणार्थी नहीं बल्कि आतंकी हैं, इनके तार आतंकियों से जुड़े हैं.
 
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि रोहिंग्या मुसलमानों में म्यांमार में कई हिंदुओं का नरसंहार किया है. हाल ही में वहां कई हिंदुओं की लाशें मिलने की खबर आई थी. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर केंद्र सरकार ने अपना रुख साफ कर दिया है. इसके बावजूद अगर कोई उन्हें भारत में शरणार्थी के रूप में स्थान दिलाने की बात कर रहा है, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
 
नोटबंदी पर बोलते हुए सीएम ने कहा, नोटबंदी का फैसला साहसिक और भ्रष्टाचार पर बड़ा हमला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वेनेजुएला में भी नोटबंदी लागू की गई थी, लेकिन सही तरीके से लागू ना कर पाने की वजह से वहां सरकार को इसे वापस लेना पड़ा. लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत में यह सफलतापूर्वक लागू किया गया.
 
जीएसटी पर अपनी बात रखते हुए सीएम ने कहा, आने वाले दिनों में इसके परिणाम अच्छे होंगे. हाल ही में यशवंत सिन्हा के बयानों को लेकर जिस तरह से आर्थिक नीति और अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार चारों तरफ से घिरी है, उस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी देशभर में ‘एक राष्ट्र एक कर’ की अवधारणा को लागू करने का सपना था, इसे पीएम मोदी ने सच करके दिखाया है. यूपी के लिए यह वरदान साबित होगी. शुरूआती दिनों में जरूर लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन अब जो आंकड़े सामने आए हैं, वह काफी अच्छे हैं.
 
लखनऊ मेट्रो पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा, पूर्व सीएम ने आधी-अधूरी तैयारियों के साथ मेट्रो का शुभारंभ किया था. मेट्रो के शुभारंभ के 8-9 माह बाद तक उनकी (अखिलेश यादव) सरकार थी, तो फिर मेट्रो क्यों नहीं चल पाई. वजह साफ है कि आधी-अधूरी तैयारियों के साथ मेट्रो का शुभारंभ किया गया था. सीएम ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, राहुल गांधी जहां जाते हैं, वहां कांग्रेस की हालत खराब हो जाती है. गुजरात में भी कांग्रेस बुरी तरह से हारेगी, यह तय है.

Tags