Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • World Exclusive: सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी, सेना के स्पेशल फोर्स कमांडोज की जुबानी

World Exclusive: सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी, सेना के स्पेशल फोर्स कमांडोज की जुबानी

हिंदुस्तान के ये वो वीरों हैं, जिनपर पूरा देश नाज़ करता है. उनकी बहादुरी, साहस और देशभक्ति के कारनामों ने हिंदुस्तान का सीना गर्व से भर दिया और पाकिस्तान के परखच्चे उड़ा दिए. ये दुनिया के वो दिलेर, सुपर कमांडो हैं जिनकी चुस्ती फुर्ती और ताकत का कहीं कोई सानी नहीं है.

Surgical Strike Team Interview, Indian Army, Indian Special Forces
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2017 17:46:29 IST

नई दिल्ली: हिंदुस्तान के ये वो वीरों हैं, जिनपर पूरा देश नाज़ करता है. उनकी बहादुरी, साहस और देशभक्ति के कारनामों ने हिंदुस्तान का सीना गर्व से भर दिया और पाकिस्तान के परखच्चे उड़ा दिए. ये दुनिया के वो दिलेर, सुपर कमांडो हैं जिनकी चुस्ती फुर्ती और ताकत का कहीं कोई सानी नहीं है. ये वो कमांडो हैं जिन्होंने आज से ठीक साल भर पहले, 29 सितंबर 2016 को पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की थी.

आज तक इनके पराक्रम की हम कहानियां कहते रहे और आप सुनते रहे लेकिन आज पहली बार पूरे हिंदुस्तान के सामने वो शेर उस मिशन की कहानी कहने जा रहे हैं, जिसने हमारी फौज की ताकत दुनिया को बताई और पाकिस्तान को उसकी औकात भी बताई. यानि सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी पाकिस्तान में जाकर हमला करने वाले हमारे कमांडोज की जुबानी.

(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags