Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एलफिंस्टन भगदड़ः मुंबई में 22 लोगों को सिस्टम की लापरवाही ने मारा !

एलफिंस्टन भगदड़ः मुंबई में 22 लोगों को सिस्टम की लापरवाही ने मारा !

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भगदड़ ने लोगों की जान ली या फिर सिस्टम की लापरवाही ने उन्हें मारा ? ये सवाल हर कोई पूछ रहा है क्योंकि अबतक 22 लोगों की मौत हो चुकी है और जिम्मेदारी लेने वाला कोई सामने नहीं आ रहा है.

Elphinstone bridge, Prabhadevi Railway Station, mumbai stampede, britishers made bridge
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2017 18:04:50 IST
मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भगदड़ ने लोगों की जान ली या फिर सिस्टम की लापरवाही ने उन्हें मारा ? ये सवाल हर कोई पूछ रहा है क्योंकि अबतक 22 लोगों की मौत हो चुकी है और जिम्मेदारी लेने वाला कोई सामने नहीं आ रहा है. लापरवाह रेल अधिकारियों की नींद ने कई जिंदगियों को हमेशा-हमेशा के लिए नींद के आगोश में सुला दिया.
 
हम ऐसा क्यों कह रहे हैं कि मुंबई में ब्रिज पर मौत बुलाई गई. मुंबई में मौत की भगदड़ का आंखें खोल देने वाला सच. कैसे एक ही पुल पर सैकड़ों की तादाद में लटके हुए हैं. ऊपर की सीढ़ी से लेकर आखिरी सीढ़ी तक. पुल की रेलिंग से लेकर टीन शेड तक. पैर हिलाने-डुलाने तक की जगह नहीं बची थी. जिस एलफिंस्टन ब्रिज पर हादसा हुआ. वो मुंबई वेस्टर्न और सेंट्रल रेलवे के दो स्टेशनों को जोड़ने वाला इकलौता पुल है. ऐसे में सवाल है कि क्या हादसे का इंतजार किया जा रहा था ? 
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags