Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आज सियाचिन का दौरा करेंगी रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, जवानों संग मनाएंगी विजयदशमी

आज सियाचिन का दौरा करेंगी रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, जवानों संग मनाएंगी विजयदशमी

रक्षा मंत्री बनने के बाद सीतारमण पहली बार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंची हैं. शुक्रवार को सीतारमण ने आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत के साथ नॉर्थ कश्मीर के कुपवाड़ा में कुछ फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा किया.

Dussehra, Defense Minister, Nirmala Sitharaman, Jammu Kashmir Visit, Vijayadashami
inkhbar News
  • Last Updated: September 30, 2017 02:34:23 IST
नई दिल्ली : रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण जम्मू-कश्मीर दौरे के दूसरे दिन आज लद्दाख रेंज में सियाचिन का दौरा करेंगी. यहां वो जवानों के साथ दशहरे का त्यौहार मनाएंगी. दुनिया के सबसे उंचे युद्धक्षेत्र का दौरा करने वाली निर्मला सीतारमण पहली महिला रक्षामंत्री हैं. इस दौरान वह चीन और पाकिस्तान की बॉर्डर से सटे इलाकों और फॉरवर्ड पोस्ट की सुरक्षा का जायजा लेंगी. रक्षामंत्री का पद ग्रहण करने के बाद निर्मला का यह पहला कश्मीर दौरा होगा. सियाचिन 24 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित दुनिया का सबसे ऊंचा और मुश्किल बैटल फील्ड है. यहां से चीन और पाकिस्तान पर नजर रखी जाती है.
 
रक्षा मंत्री बनने के बाद सीतारमण पहली बार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंची हैं. शुक्रवार को सीतारमण ने आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत के साथ नॉर्थ कश्मीर के कुपवाड़ा में कुछ फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा किया. रक्षामंत्री ने सैन्य अधिकारियों से मिलकर हालात का जायजा लिया और घुसपैठ के खिलाफ सेना द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की जानकारी ली. 
 
 
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि बादामी बाग छावनी के थलसेना कमांडर ने रक्षा मंत्री को जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात की जानकारी दी और उन्हें बीते कुछ दिनों में सेना द्वारा चलाए जा रहे घुसपैठ और आतंकवाद निरोधक अभियानों की जानकारी दी गई. रक्षा मंत्री ने इन अभियानों की सराहना करते हुए सैनिकों को सराहा.
 
रक्षा मंत्री का जम्मू-कश्मीर दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब पाकिस्तान रोजाना सीजफायर वॉयलेशन कर रहा है. पाकिस्तान बर्फबारी शुरू होने से पहले फायरिंग की आड़ लेकर PoK से आतंकवादियों को कश्मीर में दाखिल कराना चाहता है. इंटेलिजेंस एजेंसियों ने आगाह किया है कि सीमा पार से बड़ी संख्या में आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं.

Tags