Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दशहरा के मौके पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ‘रावण’ का काटा चालान

दशहरा के मौके पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ‘रावण’ का काटा चालान

लालकिला मैदान में होने वाली रामलीला में रावण का किरदार अदा करने वाले बॉलीवुड के फेमस एक्टर मुकेश ऋषि को मुकुट पहनकर बाइक चलाना मंहगा पड़ गया. दिल्ली की ट्रेफिक पुलिस ने रावण का किरदार निभाने वाले मुकेश का बिना हेलमेट पहले बाइक चलाने के लिए चालान काटा.

Mukesh Rishi, Delhi Traffic Police, riding a motorcycle wearing a crown, instead of a helmet,
inkhbar News
  • Last Updated: September 30, 2017 03:54:22 IST
नई दिल्ली. लालकिला मैदान में होने वाली रामलीला में रावण का किरदार अदा करने वाले बॉलीवुड के फेमस एक्टर मुकेश ऋषि को मुकुट पहनकर बाइक चलाना मंहगा पड़ गया. दिल्ली की ट्रेफिक पुलिस ने रावण का किरदार निभाने वाले मुकेश का बिना हेलमेट पहले बाइक चलाने के लिए चालान काटा. 
 
शुक्रवार को रावण की भूमिका निभाने वाले मुकेश का चालान तब काटा, जब मुकेश ने बिना हेलमेट पहने रावण की कॉस्ट्यूम में बाइक चला रहे थे. इसका वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली ट्रेफिक पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा. मीडिया के अनुसार मुकेश ऋषि ने दिल्ली ट्रेफिक पुलिस के मुख्यालय में आकर जुर्माना भरा.
 
 
बता दें मुकेश वीडियो में मुकेश रावण के कॉस्ट्यूम में थें. इस दौरान कुछ सेल्फी भी लेने लगे. इसी समय किसी ने उनकी फोटो खींच ली और ट्रैफिक पुलिस वालों को भेज दी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शिकायत के आधार पर बाइक नंबर पर चालान नोटिस भेजा गया है, ऐसे में रावण बने मुकेश को बाइक की सवारी करना भारी पड़ा है.
 
गौरतलब है कि मुकेश ऋषि ने बॉलीवुड में कई फिल्में की हैं. मुकेश ने अधिकत्तर विलेन के रोल में दिखे हैं. मुकेश गुंडा, भाई, सरफरोश, खिलाड़ी 786, कोई मिल गया और गर्दिश जैसे अनेक फिल्मों में अभिनय किया है.
 

 

Tags