Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दशहरा 2017 : विजयादशमी के मौके पर PM मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

दशहरा 2017 : विजयादशमी के मौके पर PM मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

दशहरे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी, आज शाम को दशहरे के मौके पर लाल लीला मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पीएम मोदी शिरकत करने पहुंचेंगे.

PM Modi, Dussehara, Ramlila Maidan, Modi
inkhbar News
  • Last Updated: September 30, 2017 05:21:03 IST
नई दिल्ली : दशहरे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी, आज शाम को दशहरे के मौके पर लाल लीला मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पीएम मोदी शिरकत करने पहुंचेंगे. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि लाल किला के मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के हवाले है. 2014 के बाद आज ऐसा दूसरा अवसर होगा जब पीएम मोदी विजयादशमी दिल्ली में मनाएंगे. गौरतलब है कि पिछले साल नरेंद्र मोदी ने दशहरा लखनऊ में मनाया था. 2015 में पीएम मोदी ने दशहरा के दिन आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती की आधारशिला रखी थी. गृहमंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड के जोशीमठ में भारत तिब्बत बॉर्डर पर मौजूद सेना के साथ दशहरा सेलिब्रेट करेंगे. इस साल रावण दहन के साथ कन्या भ्रूण हत्या, महिला हिंसा जैसी सामाजिक कुरीतियों को रोकने के लिए आम जनता से संक्लप दिलाया जाएगा.
 
क्यों मनाया जाता है ये पर्व
दशहरा का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत है, भगवान राम ने रावण को युद्ध में हराकर उसका वध किया था. नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, विजयदशमी के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं. इस कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और वेंकैया नायडू भी शिरकत करेंगे. शाम को आयोजित होने वाले इस कार्यकम की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. रावण के दहन से पहले रामलीला का मंचन किया जाएगा, जिसके बाद पीएम मोदी रावण को तीर चलाकर रावण का दहन करेंगे.
 
जरा संभलकर, बंद रहेंगे स्टेशन
अगर आप भी शाम को बाहर निकलने के लिए सोच रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि लाल किला के मैदान में प्रवेश और निकासी के लिए पास के मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है.
 
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के लिए मैदान में 8000 जवानों को तैनात किया गया है, इनमें स्पेशल सेल की टीम, एसपीजी और 
पैरामिलिट्री फोर्से को लाल किले पर तैनात किया जाएगा. किसी को भी मैदान के आसपास जाने की अनुमति नहीं है.

Tags