Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एडमिरल देवेंद्र कुमार जोशी प्रोफाइल: अंडमान व निकोबार के नए राज्यपाल के बारे में जरूरी बातें

एडमिरल देवेंद्र कुमार जोशी प्रोफाइल: अंडमान व निकोबार के नए राज्यपाल के बारे में जरूरी बातें

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को बिहार, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और तमिलनाडु सहित 5 राज्यों में नए राज्यपाल की नियुक्ति की घोषणा कर दी है. वहीं उत्तराखंड में जन्मे रिटायर्ड एडमिरल देवेंद्र कुमार जोशी को अंडमान निकोबार का उपराज्यपाल बनाया गया है.

Ram Nath Kovind, Governors, Satya Pal Malik, Jagdish Mukhi, Ganga Prasad, Banwarilal Purohit, BD Mishra, Devendra Kumar Joshi, Governor of India, Who is Devendra Kumar Joshi
inkhbar News
  • Last Updated: September 30, 2017 11:27:09 IST
नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को बिहार, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और तमिलनाडु सहित 5 राज्यों में नए राज्यपाल की नियुक्ति की घोषणा कर दी है. वहीं उत्तराखंड में जन्मे रिटायर्ड एडमिरल देवेंद्र कुमार जोशी को अंडमान निकोबार का उपराज्यपाल बनाया गया है.
 
जोशी 31 अगस्त 2012 से लेकर 26 फरवरी 2014 तक भारत के 21वें नेवी चीफ रह चुके हैं. इसी के साथ ही वह भारतीय नौसेना के 19वें भारतीय कमांडर भी रह चुके हैं. आईएनएस सिंधुरत्न दुर्घटना व इससे पहले हुई कई सिलसिलेवार दुर्घटनाओं की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्होनें 26 फरवरी 2014 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. ऐसा करने वाले वे भारत के पहले नौसेनाध्यक्ष हैं.
 
 
ए‍डमिरल डी. के. जोशी ने 1 अप्रैल 1974 को भारतीय नौसेना के एक्‍जीक्‍यूटिव ब्रांच में कमीशन प्राप्त किया था. लगभग 38 वर्ष के अपने लंबे सेवाकाल में उन्होंने विभिन्न कमान, कर्मचारी और निर्देशात्मक पदों पर हुई नियुक्ति के दौरान अपनी सेवाएं दीं. जोशी ने सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग में 1996 से 1999 के दौरान रक्षा सलाहकार के रूप में भी सेवाएं दी. उन्हें नौसेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल और युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है. जोशी विमानवाहक पोत ‘आईएनएस विराट’, गाइडेड मिसाइल विनाशक ‘रणवीर’ और ‘आईएनएस कुठार’ की कमान भी संभाल चुके हैं.
 
बता दें कि राष्ट्रपति कार्यालय ने शुक्रवार को देश के 6 राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की है. प्रोफेसर जगदीश मुखी असम के राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा बनवारी लाल पुरोहित को तमिलनाडु का राज्यपाल बनाया गया है. अभी तक तमिलनाडु के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव संभाल रहे थे. 
 
 
अंडमान निकोबार के उपराज्यपाल एडमिरल देवेंद्र कुमार जोशी (सेवानिवृत्त) को नियुक्त किया गया है. बिहार के नए राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मेघालय के नए राज्यपाल गंगा प्रसाद और अरुणाचल प्रदेश के नए राज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा (सेवानिवृत्त) बनाया गया है.

Tags