Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • संघ की इस योजना से देशभर के लोगों को मिल सकती है सस्ते मेडिकल टेस्ट की सुविधा

संघ की इस योजना से देशभर के लोगों को मिल सकती है सस्ते मेडिकल टेस्ट की सुविधा

संघ के कई संगठन पॉलटिकल घटनाओं से जुड़ा होने के चलते हर रोज मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन आरएसएस से जुड़ा एक ऐसा संगठन भी है जो दावा है कि 1,77,000 समाजसेवा के प्रोजेक्ट देश भर मे चला रहा है. फिर भी सेवा भारती की चर्चा नहीं होती, लेकिन सेवा भारती ने दिल्ली में एक ऐसा प्रोजेक्ट शुरू हुआ है, जो अगर कामयाब हुआ तो पूरे देश में चर्चा का विषय बन सकता है. ये प्रोजेक्ट मेडिकल सेक्टर को हिला कर रख देखा, इस प्रोजेक्ट का नाम रखा गया है सेवा लैब.

RSS, RSS Medical Scheme, Mohan Bhagwat
inkhbar News
  • Last Updated: October 2, 2017 08:54:41 IST
नई दिल्ली: संघ के कई संगठन पॉलटिकल घटनाओं से जुड़ा होने के चलते हर रोज मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन आरएसएस से जुड़ा एक ऐसा संगठन भी है जो दावा है कि 1,77,000 समाजसेवा के प्रोजेक्ट देश भर मे चला रहा है. फिर भी सेवा भारती की चर्चा नहीं होती, लेकिन सेवा भारती ने दिल्ली में एक ऐसा प्रोजेक्ट शुरू हुआ है, जो अगर कामयाब हुआ तो पूरे देश में चर्चा का विषय बन सकता है. ये प्रोजेक्ट मेडिकल सेक्टर को हिला कर रख देखा, इस प्रोजेक्ट का नाम रखा गया है सेवा लैब.
 
मोदी सरकार ने जेनरिक दवाइयां की बात की, स्टेंट के पैसे कम किए, तमाम जीवनरक्षक दवाइयों के पैसे कम किए, केवल 12 रुपए में बीमा तक किया, लेकिन जनता के बीच वो उत्साह नजर नहीं आता. उसकी वजह यही है कि मेडिकल फील्ड के पुरोधाओं ने हर चीज की काट निकाल ली और जनता को इन सबका ज्यादा फायदा नहीं पहुंचा. इसके बारे में सेवा भारती दिल्ली में ईस्ट दिल्ली के प्रभारी हरिओम बताते हैं, ‘’डॉक्टर जेनरिक दवाइयां लिखते ही नहीं, क्या कर लेंगे आप? स्टेंट सस्ते तो हो गए लेकिन हॉस्पिटल्स ने ऑपरेशन या बाकी प्रक्रियाओं के चार्ज बढा दिए”.
 
Inkhabar
 
 
लेकिन सेवा भारती की ये पहल वाकई में आम जनता को सीधे फायदे पहुंचा सकती है. सेवा भारत ने पूर्वी दिल्ली में एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सस्ते मेडिकल टेस्ट्स करवानी की एक सुविधा शुरू की है. आम तौर पर जो चैस्ट एक्सरे 300 रुपए का होता है, इस सुविधा के जरिए आप महज 70 रुपए में करवा सकते हैं. लीवर और किडनी के एलएफटी और केएफटी जैसे टेस्ट जो आम लैब पर 650 रुपयों के होते हैं, सीजीएचएस में भी 260 के हैं, वो आप सेवा भारती लैब सर्विस के जरिए केवर 200 रुपए में करवा सकते हैं. बाकी सारे टैस्ट्स आम लैब में कितने के पड़ते हैं, सीजीएचएस में कितने के हैं और सेवा भारती की लैब सर्विस में कितने के पड़ेंगे, उसे आप इस खबर के साथ लगी तस्वीर के जरिए जान सकते हैं.
 
आप साफ देखेंगे के हर मेडिकल टेस्ट आधे से भी कम में है, कोई कोई तो तिहाई में ही है, गरीब और मध्यमवर्ग के लोगों के लिए ये बड़ी राहत की बात है. दरअसल सेवा भारती के पास अभी कोई अपनी लैब नहीं है, जिसमें वो ये मेडिकल टेस्ट करे, इसके लिए सेवा भारती ने कई लैब्स से टाईअप किया है, जो लोग सेवा भारती के जरिए ये टेस्ट करवाएंगे, उनको उन्हीं टेस्ट में इस सस्ती रेट लिस्ट के जरिए ही चार्ज किया जाएगा. आखिर ऐसा मुमिकन कैसे हुआ? 
 
 
इस अनोखी लैब सर्विस का आइडिया लेकर आने वाले हरिओम बताते हैं, ‘’दरअसल जो भी डॉक्टर किसी मेडिकल टेस्ट के लिए लैब को अपना पेशेंट रैफर करता है, उसे लैब वाले 30 से 50 परसेंट कमीशन देते हैं. लैब वालों को तो किसी ना किसी को देना है, अगर सेवा भारती के जरिए पेशेंट रैफर होंगे, तो ये डॉक्टर की जेब में ना जाकर सीधे उसी पेशेंट की जेब में बचत के तौर पर जाएगा”.
 
जाहिर है इस सर्विस का डॉक्टर कम्युनिटी विरोध कर सकती है. लेकिन गरीबों और मध्यमवर्गियों की जेब पर इसका काफी असर हो सकता है. सेवा भारती अपनी खुद की लैब खोलने की भी योजना बना रही है. पूर्वी दिल्ली में सस्ते मेडिकल टेस्ट का ये प्रयोग अगर कामयाब रहा तो, पहले उसे पूरी दिल्ली में फिर धीरे धीरे पूरे देश में लागू करने की भी योजना है. पूर्वी दिल्ली में आप इस सेवा का लाभ उठाने के लिए, घर से ब्लड सैम्पल लेने के लिए 9650506278/79 पर सम्पर्क कर सकते हैं और ज्यादा जानकारी के लिए [email protected] पर मेल कर जानकारी ले सकते हैं.

Tags