Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CNG की कीमतों में इजाफा, दिल्ली में 95 पैसे/किलो और NCR में 1.26 रुपए/किलो की बढ़ोतरी

CNG की कीमतों में इजाफा, दिल्ली में 95 पैसे/किलो और NCR में 1.26 रुपए/किलो की बढ़ोतरी

दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी (कम्प्रेश्ड नेचुरल गैस) के दाम में बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में सीएनजी के दामों में 95 पैसे/किलो प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमतों में 1.26 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है.

CNG, IGS, Indraprastha Gas Limited, Delhi-NCR CNG
inkhbar News
  • Last Updated: October 2, 2017 16:35:21 IST
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी (कम्प्रेश्ड नेचुरल गैस) के दाम में बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में सीएनजी के दामों में 95 पैसे/किलो प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमतों में 1.26 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है.
 
बढ़ी हुई कीमतें आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी. दिल्ली में कीमतें बढ़ने के बाद सीएनजी की कीमत 39.71 रुपएप्रति किलोग्राम हो गई है, वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में यह 49.20 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दाम बढ़ने की वजह की वजह बताई है कि ऐसा गैस की लागत बढ़ जाने के चलते हुआ है. 
 
 
बता दें कि सरकार ने कुछ दिन पहले ही नैचुरल गैस की कीमतें 16.5 फीसदी बढ़ा दी थीं. अक्टूबर-मार्च के लिए नैचुरल गैस के दाम 2.89 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू तय किए गए हैं. हम आपको बता दें कि हर 6 महीने में नैचुरल गैस की कीमतें तय होती हैं. इससे पहले अप्रैल-सितंबर में 2.48 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कीमतें तय की गई थी. 3 साल में ये पहली बार हैं जब सरकार ने नैचुरल गैस की कीमतें बढ़ाई हैं.
 
 
एनडीए सरकार द्वारा अक्टूबर, 2014 में मंजूर नए मूल्य फार्मूला के तहत गैस कीमतों को प्रत्येक छह महीने बाद संशोधित किया जाता है. आखिरी बार दामों में इस साल एक अप्रैल को कटौती की गई थी. कुछ दिन पहले ही यूपी में सीएनजी के दामों में 3.52 रुपए प्रति किलो की वृद्धि की गई थी. 

Tags