Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • श्रीनगर : BSF कैंप पर फिदायीन हमले में एक जवान शहीद, 3 आतंकी ढेर- जैश-ए-मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी

श्रीनगर : BSF कैंप पर फिदायीन हमले में एक जवान शहीद, 3 आतंकी ढेर- जैश-ए-मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी

आतंकवादियों ने तड़के 4.30 बजे के करीब बीएसएफ कैंप में घुसने की कोशिश की. आतंकवादी गतिविधि का पता चलते ही जवानों ने फायरिंग की. बीएसएफ जवानों ने मोर्चा पूरी तरह संभाल लिया है.

Suicide terror attack, BSF camp, Srinagar international airport, Terror attack, Jaish-e-Mohammed
inkhbar News
  • Last Updated: October 3, 2017 03:10:21 IST
श्रीनगर : श्रीनगर के हमहमा में बीएसएफ कैंप पर आत्मघाती हमला हुआ है. मंगलवार सुबह करीब 4.30 बजे फिदायीन हमला किया गया, ये हमला BSF की 182वीं बटालियन पर हुआ है. इस हमले में एक जवान शहीद हो गया है. जबकि 3 जवान घायल हैं. वहीं इस हमले को अंजाम देने वाले 3 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 3-4 आतंकियों ने मिलकर श्रीनगर एयरपोर्ट के करीब स्थित बीएसएफ के 182 बटालियन कैंप पर हमला किया है. अभी दोनों तरफ से भारी गोलाबारी हो रही है. सुरक्षा के चलते एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. हमले की वजह से 36 उड़ाने प्रभावित हुई हैं. इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है.
 
आतंकवादियों ने तड़के 4.30 बजे के करीब बीएसएफ कैंप में घुसने की कोशिश की. आतंकवादी गतिविधि का पता चलते ही जवानों ने फायरिंग की. बीएसएफ जवानों ने मोर्चा पूरी तरह संभाल लिया है. हमले में तीन जवानों के जख्मी होने की खबर है, जबकि जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है. बाकी बचे आतंकी कैंपस के अंदर मौजूद एक बिल्डिंग में घुस गए हैं. इनकी संख्या 2 से 3 बताई जा रही है. आतंकी जिस बिल्डिंग में हैं उसे चारों ओर से सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. बिल्डिंग के चारों ओर CRPF, 53RR, BSF और SOG के जवान तैनात हैं. आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है, इसके लिए इलाके में मौजूद एक स्कूल को भी बंद किया गया है. 
 
 
बता दें कि 17 साल पहले साल 2000 में भी एयरपोर्ट के पास हमला करने की कोशिश की गयी थी. उस वक्त विस्फोटक से भरी गाड़ी को एयरपोर्ट के अंदर ले जाने की कोशिश की गयी थी, इसमें धमाका भी हुआ था. इस हमले को जैश ए मोहम्मद ने अंजाम दिया था. आज के हमले के पीछे भी जैश ए मोहम्मद का हाथ होने की आशंका जतायी जा रही है. सूत्रों के अनुसार, श्रीनगर एयरपोर्ट पर आतंकवादी हमला हो सकने की खुफिया जानकारी थी, लेकिन सीआरपीएफ की कड़ी सुरक्षा के बीच संभव है आतंकवादी एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश न कर पाए हों.

Tags