Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हमारी फजीहत के लिए पंजाब ने कस्टडी में हनीप्रीत का इंटरव्यू करवाया: हरियाणा

हमारी फजीहत के लिए पंजाब ने कस्टडी में हनीप्रीत का इंटरव्यू करवाया: हरियाणा

चंडीगढ़. डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को लेकर हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. सूत्रों के अनुसार हरियाणा ने कहा कि पंजाब पुलिस ने हरियाणा सरकार की फजीहत कराने के लिए जान-बूझकर कस्टडी में हनीप्रीत का इंटरव्यू एक टीवी चैनल पर करवाया है. फिलहाल खबर […]

Haneypreet arrest, Punjab police, Haryana police, Patiyala road, Chandigarh
inkhbar News
  • Last Updated: October 3, 2017 10:07:31 IST
चंडीगढ़. डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को लेकर हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. सूत्रों के अनुसार हरियाणा ने कहा कि पंजाब पुलिस ने हरियाणा सरकार की फजीहत कराने के लिए जान-बूझकर कस्टडी में हनीप्रीत का इंटरव्यू एक टीवी चैनल पर करवाया है. फिलहाल खबर आ रही है कि पंजाब पुलिस ने हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया है. सुबह से ही चर्चा चल रही थी कि हनीप्रीत आज कोर्ट में सरेंडर कर सकती हैं लेकिन अब हरियाणा पुलिस की हिरासत में पहुंच चुकी हनीप्रीत को पुलिस जाहिर तौर पर रिमांड में लेकर तगड़ी पूछताछ करेगी.
 
साध्वी रेप केस में राम रहीम को सजा के बाद हरियाणा में भड़की हिंसा के मामले में पुलिस को हनीप्रीत की 38 दिनों से तलाश थी. पुलिस वाले जिस हनीप्रीत को नेपाल और बिहार में खोज रहे थे वो हनीप्रीत पहले तो दिल्ली में नजर आई फिर अब पंजाब पुलिस की कस्टडी में रहते हुए एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देने का आरोप लग गया है. इस आरोप को राजनीतिक चश्मे से देखें तो पंजाब में जहां कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार चल रही है वहीं हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में भाजपा की सरकार है. 
 
 
वहीं हनीप्रीत की गिरफ्तारी के बारे में पंचकूला के कमिश्नर एएस चावला ने बताया कि उसे एसीपी मुकेश मल्होत्रा के नेतृत्व में एसआईटी ने गिरफ्तार किया है. हनीप्रीत की गिरफ्तारी जीरकपुर के पटियाला रोड से हुए है. हनीप्रीत के साथ एक और महिला पकड़ी गई है. कमिश्नर के अनुसार कल कोर्ट में पेश किया जाएगा. हनीप्रीत को पंचकूला लाया जा रहा है.

Tags