Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अर्थव्यस्था और GDP को लेकर बोले PM मोदी, ये हैं स्पीच की 10 बड़ी बातें

अर्थव्यस्था और GDP को लेकर बोले PM मोदी, ये हैं स्पीच की 10 बड़ी बातें

पिछले कई दिनों से अर्थव्यस्था को लेकर उठ रहे सवाल पर आज प्रधानमंत्री मोदी ने करारा जवाब दिया. मोदी ने जीडीपी की गिरावट पर विपक्ष के साथ-साथ अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी को करारा जवाब देते पूछा है कि क्या देश में विकास दर पहली बार गिरी है.

PM Modi replied yashwant sinha and arun shourie, PM Modi on economic growth, PM Modi on GDP, PM Modi GST, Demonetisation
inkhbar News
  • Last Updated: October 4, 2017 15:30:54 IST
नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से अर्थव्यस्था को लेकर उठ रहे सवाल पर आज प्रधानमंत्री मोदी ने करारा जवाब दिया. मोदी ने जीडीपी की गिरावट पर विपक्ष के साथ-साथ अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी को करारा जवाब देते पूछा है कि क्या देश में विकास दर पहली बार गिरी है. 
 
ये भी पढ़ें: GDP का रोना रोने वालों को PM मोदी का कड़ा जवाब, पहली बार विकास दर गिरी है क्या ?
 
दिल्ली में कंपनी सेक्रेटरी के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि पिछली सरकार में 8 बार जीडीपी की दर 5.7 परसेंट से नीचे गई थी. उन्होंने कहा कि लोगों को नहीं भूलना चाहिए कि देश ने एक तिमाही में 0.2 परसेंट की विकास दर भी देख रखी है. पीएम मोदी के भाषण की वो दस बड़ी बातें जिसे आपको जानना जरूरी है. 
 

  1. प्रधानमंत्री ने कहा कि मुट्ठी भर लोग हमारे देश में ऐसे हैं जो ईमानदार समाजिक संरचना को कमजोर करते हैं. उनकी तुलना उन्होंने कर्ण के सारथी से की. पीएम के मुताबिक ऐसे लोग हमेशा से समाज में हताशा फैलाते हैं. हमारी सरकार ने पहले दिन से ऐसे लोगों के खिलाफ स्वस्छता अभियान चला रखा है.
  2. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार में पॉलिसी पैरलिसिस जैसी बात नहीं. बल्कि हम पॉलिसी बना रहे हैं, उसे लागू भी कर रहे हैं औऱ ये सब तय टाइम फ्रेम में हो रहा है. पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ईमादनदारों के साथ पूरी तरह खड़ी है. उन्हें घबराने की जरूरत नहीं.
  3. प्रधानमंत्री ने नोटबंदी का विरोध करने वाले लोगों को उसके फायदे गिनाए. मोदी के मुताबिक नोटबंदी के बाद देश में कैश का चलन 12% से घटकर 9% तक पहुंच गया है.
  4. गिरती विकास दर को लेकर अपनी सरकार पर निशाना साधे जाने को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार के दौरान 8 बार ऐसे मौके आए जब विकास दर 5.7 फीसदी के नीचे चली गई.
  5. प्रधानमंत्री ने कुशल राजनीतिज्ञ का परिचय देते हुए अपने आलोचकों से ये कहा कि मैं किसी की बात को नकार नहीं रहा. सबको अपनी बात रखने का हक है लेकिन मैं एक बात विन्रमता से बताना चाहता हूं कि हमारी सरकार अच्छा कर रही है इसे मानें.
  6. जीडीपी को लेकर उठ रहे सवाल पर प्रधानमंत्री ने आंकड़ों के साथ अपनी और मनमोहन सरकार की पूरी तुलना की. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की अर्थव्यस्था मजबूत है. घबराने की जरूरत नहीं है.
  7. प्रधानमंत्री ने वादा किया कि वो किसी हाल में देश की अर्थव्यस्था को गिरने नहीं देंगे. मोदी के मुताबिक सुधार का बड़ा काम उनकी सरकार ने किया है. इसका असर भी होना शुरू हो गया है.
  8. छोटे और मझोले व्यापारियों को भरोसा दिलाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें किसी हाल में डरने की जरूरत नहीं. कुछ लोग निराशा फैलाकर डराने का काम कर रहे हैं लेकिन उनकी सरकार ऐसे व्यापारियों के साथ पूरी तरह खड़ी है
  9. मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने 3 साल में 87 सुधार किए हैं लेकिन वो लकीर के फकीर नहीं बनना चाहते हैं. आगे भी सुधार जारी रहेंगे. जहां जरूरत होगी सरकार वहां काम करने के लिए तैयार है 
  10. कंपनी सेक्रटरीज के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में 21 सेक्टरों से जुड़े 87 छोटे-बड़े रिफॉर्म किए गए हैं. डिफेंस सेक्टर, कंस्ट्रक्शन सेक्टर, फाइनैंशल सर्विसेज, फूड प्रोसेसिंग जैसे कितने ही सेक्टरों में निवेश के नियमों में बड़े बदलाव हुए हैं.

Tags