Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल के GDP और अर्थव्यवस्था के सवाल पर PM मोदी का करारा जवाब, ‘विकास पागल नहीं, संतुलित हुआ’

राहुल के GDP और अर्थव्यवस्था के सवाल पर PM मोदी का करारा जवाब, ‘विकास पागल नहीं, संतुलित हुआ’

आज का सवाल है कि अर्थव्यवस्था और जीडीपी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सही हैं या कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी. सरकार सही है या विपक्ष. पिछले कुछ दिनों से इकोनॉमी को लेकर पूरे देश में तीखी बहस हो रही है. खुद बीजेपी के ही लोग ही सरकार के नीतिगत फैसलों पर उंगली उठा रहे हैं.

PM Modi replied Rahul gandhi, PM Modi on economic growth, PM Modi on GDP
inkhbar News
  • Last Updated: October 4, 2017 18:25:32 IST
नई दिल्ली: आज का सवाल है कि अर्थव्यवस्था और जीडीपी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सही हैं या कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी. सरकार सही है या विपक्ष. पिछले कुछ दिनों से इकोनॉमी को लेकर पूरे देश में तीखी बहस हो रही है. खुद बीजेपी के ही लोग ही सरकार के नीतिगत फैसलों पर उंगली उठा रहे हैं. अखबारों में रोजाना कॉलम आ रहे हैं लेकिन तमाम बातों के बीच आज खुद प्रधानमंत्री मोदी सामने आए और ऐसे ही नहीं आए. पूरी तैयारी के साथ आए. आंकड़े, सबूत सब लेकर आए. घंटे भर से ज्यादा जवाब दिया. एक-एक सवाल जो पूछे जा रहे हैं सब पर बोला. प्रधानमंत्री के बोलने से पहले राहुल गांधी आज अमेठी में थे. उन्होंने सवालों की झड़ी लगा दी थी लेकिन प्रधानमंत्री ने हर सवाल का करारा जवाब दिया.
 
बेरोजगारी को लेकर न सिर्फ विपक्ष बल्कि बीजेपी के लोगों ने भी सरकार को घेरा. पहले पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा फिर पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण शौरी ने पूछा कि रोजगार कहां है. यही सवाल आज राहुल गांधी ने पूछा. उन्होंने आंकड़े सामने रखकर बात की. पूछा कि 30 हजार लोग रोजाना सड़क पर नौकरी के लिए आते हैं और नौकरी सिर्फ 400 लोगों को क्यों मिलती है. प्रधानमंत्री ने इसका भी जवाब दिया.

 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags