नई दिल्ली: गुनहगारों के वारदात करने के तौर तरीके अगर पता हों तो अपने साथ होने वाली किसी वारदात से काफी हद तक बचा जा सकता है. लिहाजा हम आपको लिए जुर्म की ऐसी ही वारदात लेकर आए हैं. जिनकी लाइव तस्वीरें हैरान-परेशान भी करती हैं लेकिन साथ ही साथ सबक भी देती हैं. गुनहगार कितना ही शातिर क्यों ना हो और उसका गुनाह कितना भी संगीन, लेकिन हर वारदात इंसान के लिए सबक होती है. लिहाजा आज आप जिन वारदात की तस्वीरें देखेंगे.
(वीडियो में देखें पूरा शो)