Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सलाखें: सरेराह ऐसे वारदात को अंजाम देकर भाग जाते हैं गुनहगार !

सलाखें: सरेराह ऐसे वारदात को अंजाम देकर भाग जाते हैं गुनहगार !

गुनहगारों के वारदात करने के तौर तरीके अगर पता हों तो अपने साथ होने वाली किसी वारदात से काफी हद तक बचा जा सकता है. लिहाजा हम आपको लिए जुर्म की ऐसी ही वारदात लेकर आए हैं. जिनकी लाइव तस्वीरें हैरान-परेशान भी करती हैं लेकिन साथ ही साथ सबक भी देती हैं. गुनहगार कितना ही शातिर क्यों ना हो और उसका गुनाह कितना भी संगीन, लेकिन हर वारदात इंसान के लिए सबक होती है. लिहाजा आज आप जिन वारदात की तस्वीरें देखेंगे.

Crime, Loot, Criminals, Salaakhen, India News
inkhbar News
  • Last Updated: October 5, 2017 05:18:48 IST
नई दिल्ली: गुनहगारों के वारदात करने के तौर तरीके अगर पता हों तो अपने साथ होने वाली किसी वारदात से काफी हद तक बचा जा सकता है. लिहाजा हम आपको लिए जुर्म की ऐसी ही वारदात लेकर आए हैं. जिनकी लाइव तस्वीरें हैरान-परेशान भी करती हैं लेकिन साथ ही साथ सबक भी देती हैं. गुनहगार कितना ही शातिर क्यों ना हो और उसका गुनाह कितना भी संगीन, लेकिन हर वारदात इंसान के लिए सबक होती है. लिहाजा आज आप जिन वारदात की तस्वीरें देखेंगे. 
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)
 

Tags