Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रेलवे टेंडर घोटाला: 7 घंटे CBI पूछताछ के बाद लालू बोले- हरा ना सके तो कंट्रोल करना चाहते हैं

रेलवे टेंडर घोटाला: 7 घंटे CBI पूछताछ के बाद लालू बोले- हरा ना सके तो कंट्रोल करना चाहते हैं

रेलवे टेंडर घोटाले में सीबीआई मुख्यालय में 7 घंटे की पूछताछ के बाद निकले आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि जो लालू को हरा नहीं सके वो कंट्रोल करना चाहते हैं. बता दें कि लगातार चार समन जारी करने के बाद लालू प्रसाद आज गुरुवार को सीबीआई के सामने पेश हुए.

rjd chief, lalu prasad yadav, cbi, lalu prasad twitter, tweet, cbi questions, railway tender scam
inkhbar News
  • Last Updated: October 5, 2017 16:26:57 IST
नई दिल्ली. रेलवे टेंडर घोटाले में सीबीआई मुख्यालय में 7 घंटे की पूछताछ के बाद निकले आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि जो लालू को हरा नहीं सके वो कंट्रोल करना चाहते हैं. बता दें कि लगातार चार समन जारी करने के बाद लालू प्रसाद आज गुरुवार को सीबीआई के सामने पेश हुए.
 
इस मामले में सीबीआई शुक्रवार को लालू प्रसाद के बेटे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी पूछताछ करेगी. पूछताछ से पहले और बाद में लालू ने ट्विटर पर अपने विरोधियों को जमकर लताड़ लगाई. बता दें कि लालू पर रेल मंत्री रहने के दौरान आईआरसीटीसी के होटल को लीज पर देने के बदले जमीन हासिल करने का आरोप है. 
 
पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले लालू प्रसाद ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘सच और गुलाब सदा कांटों से घिरे रहते हैं. सांच को आंच नहीं. सत्यमेव जयते..’ वहीं 7 घंटों तक चली पूछताछ के बाद लालू ने एक बार फिर ट्विटर पर अपने विरोधियों को जवाब देते हुए लिखा, ‘लालू को हरा नहीं सकते तो कंट्रोल करना चाहते हैं पर कर नहीं सकते. मैं फ़ांसीवादी ताक़तों को देश नहीं तोड़ने दूंगा. लड़कर जीतना मेरी पहचान और आदत है.’
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई अगर लालू प्रसाद के जवाबों से संतुष्ट नहीं हुई तो उनसे आगे भी पूछताछ की जाएगी. बता दें कि बीते 26 सितंबर को सीबीआई ने आरजेडी चीफ और उनके बेटे तेजस्वी यादव को इस मामले में पूछताछ के लिए हाजिर होने के संबंध में समन जारी किया था. जांच एजेंसी ने दोनों को 5 और 6 अक्टूबर को मुख्यालय में पेश होने को कहा था. जिसके बाद गुरुवार को लालू प्रसाद यादव सीबीआई मुख्यालय पहुंचे और अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की.
इस दौरान लालू के साथ उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी सीबीआई हेड क्वार्टर पहुंचीं. सीबीआई अब रेलवे टेंडर घोटाले में तेजस्वी से पूछताछ करेगी. इसी मामले में तेजस्वी यादव और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी पूछताछ करेगा. इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मीसा भारती और दामाद शैलेष से भी पूछताछ की जा चुकी है. वहीं मिट्टी घोटाले में लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप से भी पूछताछ की जाएगी.
 

वीडियो-

Tags