Inkhabar

मुंबई पर बहुत बड़े हमले की फिराक में है दाऊद इब्राहिम !

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम मुंबई पर बहुत बड़े हमले की फिराक में है. मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों की मानें तो ये बड़ा खुलासा डी कंपनी के खास गुर्गों की फोन पर हुई बातचीत के पकड़े जाने बाद हुआ है.

Dawood Ibrahim, Mumbai attacks, Dawood Ibrahim D Company
inkhbar News
  • Last Updated: October 5, 2017 17:47:01 IST
नई दिल्ली: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम मुंबई पर बहुत बड़े हमले की फिराक में है. मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों की मानें तो ये बड़ा खुलासा डी कंपनी के खास गुर्गों की फोन पर हुई बातचीत के पकड़े जाने बाद हुआ है. इनमें से 8 गुर्गों से मुंबई की क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की है. बताया जा रहा है कि मुंबई पर हमले की प्लानिंग छोटा शकील ने की है.
 
छोटा शकील जो दाऊद का दाहिना हाथ है. उसने डी कंपनी के कुछ खास गुर्गों की मदद से मुंबई को एक बार फिर दहलाने की साजिश रची है. डी कंपनी की इस खौफनाक साज़िश पर आगे और खुलासा करेंगे और बताएंगे कि कौन हैं डी कंपनी के वो गुर्गे जिनसे क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की है लेकिन सबसे पहले देखिए इस मामले पर मुंबई के पुलिस कमिश्नर का क्या कहना है.
 

(वीडियो में देखिए पूरा शो)

Tags