AIF के पास पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने तबाह करने की क्षमता: बीएस धनोवा
AIF के पास पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने तबाह करने की क्षमता: बीएस धनोवा
हिन्दुस्तान के एयर चीफ मार्शल बी एस धनोवा ने दिया है, वो सवाल जिसे लेकर पूरी दुनिया चिंतित है. सवाल ये है कि पाकिस्तान जैसे देश के पास जो परमाणु हथियार हैं क्या उसका इस्तेमाल वो गोली-बारूद की तरह कर सकता है. ये परमाणु हथियार कितने सेफ हाथों में हैं.
नई दिल्ली: हिन्दुस्तान के एयर चीफ मार्शल बी एस धनोवा ने दिया है, वो सवाल जिसे लेकर पूरी दुनिया चिंतित है. सवाल ये है कि पाकिस्तान जैसे देश के पास जो परमाणु हथियार हैं क्या उसका इस्तेमाल वो गोली-बारूद की तरह कर सकता है. ये परमाणु हथियार कितने सेफ हाथों में हैं. आज इसका जवाब हिन्दुस्तान के एयर चीफ मार्शल ने दिया है.
उन्होंने कहा कि इंडियन एयरफोर्स पूरी तरह सक्षम है. उन परमाणु हथियारों तक पहुंचने में. उसे खत्म करने में और एक साथ दो मोर्चों पर दुश्मनों को सबक सिखाने में.