Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट, GST में बदलाव के बाद जानें आपको क्या मिला

मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट, GST में बदलाव के बाद जानें आपको क्या मिला

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने GST काउंसिल की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि छोटे व्यापारियों की परिभाषा बदल गई है. उन्होंने कहा कि अब सालाना डेढ़ करोड़ का व्यापार करने वाले छोटे व्यापारी की श्रेणी में आ रहे हैं.

Arun Jaitely, Arun Jaitley GST, Modi Government GST, Narendra Modi GST, GST Return Filing, PAN Two Lakh Purchase
inkhbar News
  • Last Updated: October 6, 2017 14:52:13 IST
नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने GST काउंसिल की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि छोटे व्यापारियों की परिभाषा बदल गई है. उन्होंने कहा कि अब सालाना डेढ़ करोड़ का व्यापार करने वाले छोटे व्यापारी की श्रेणी में आ रहे हैं. अरुण जेटली ने कहा कि 1 अप्रैल 2018 से हर एक्सपोर्टर का अपना एक ई-वॉलेट होगा, जिसमें उसको ऑनलाइन रिटर्न आएगा. इसके साथ ही एक्पोर्टर को 31 मार्च 2018 तक जीएसटी से छूट दी गई है. वित्त मंत्री ने कहा कि अब 2 लाख की खरीदारी पैन फ्री कर दी गई है, पहले 50 हजार की खरीदारी पर पैन नंबर बताना पड़ता था.
 
 
जेटली की प्रेस कांफ्रेंस की प्रमुख बातेंः
 
डेढ़ करोड़ रुपये तक टर्नओवर वाले कारोबारी अब हर 3 महीने में रिटर्न फाइल कर सकते हैं. 
 
कंपोजिशन स्कीम की सीमा 75 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दी गई है. 
 
एक करोड़ से ज्यादा टर्नओवर और एसी चार्ज वाले रेस्टोरेंट जो 18 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में आते हैं, वित्तमंत्री ने कहा कि रेस्टोरेंट के टैक्स सिस्टम में बदलाव किया गया है. अब मालिकों को 5 प्रतिशत टैक्स देना होगा. यानी अब आपका होटल बिल आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगा.
 
निर्यातकों को 10 अक्टूबर से टैक्स रिफंड की सुविधा दी जाएगी. वित्तमंत्री ने कहा कि निर्यात पर 0.1 प्रतिशत का जीएसटी लागू है.
आम, खाखरा और आयुर्वेदिक दवाओं पर जीएसटी की दर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी की गई है. स्टेशनरी के कई सामान पर जीएसटी 28 फीसदी से 18 प्रतिशत कर दी गई है. हाथ से बने धागों पर जीएसटी 18 से 12 प्रतिशत कर दी गई है.
 
नॉन ब्रैंडेड नमकीन पर 5 प्रतिशत जीएसटी की दर लागू होगी. यही दर नॉन ब्रैंडेड आयुर्वेदिक दवाओं पर भी लागू होगी.
 
जीएसटी काउंसिल ने कई वस्तुओं और सेवाओं पर टैक्स घटा दिया है. करीब 27 चीजें पर राहत मिल गई है. अनब्रैंडेड नमकीन पर 12 से 5, खाखड़ा व प्लेन चपाती पर 12 से 5, बच्चों के पैकेज्ड फूड पर 12 से 5, स्लाइ्स ड्राइड मैंगो पर जीएसटी 12 से 5 फीसदी, अनब्रैंडेड आयुर्वेदिक दवाओं पर जीएसटी 12 से 5 फीसदी कर दी गई है.
 
डीजल इंजन के पार्ट्स पर अब 18 फीसदी जीएसटी वसूला जाएगा. साथ ही दरी (कारपेट) पर जीएसटी की दर को 12 से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है.

 
प्लेन चपाती पर जीएसटी 12 से 5 प्रतिशत कर दी गई है. आईसीडीएस किड्स फूड पैकेट पर जीएसटी 18 से 5 प्रतिशत की गई है.
कारोबारी अब एक ही फॉर्म से जीएसटी फाइल कर सकेंगे. साथ ही रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म को 31 मार्च, 2018 तक स्थगित कर दिया गया है.

 
सरकार ने रत्न और गहनों को जीएसटी नोटिफिकेशन के दायरे से बाहर कर दिया है. अब इस पर विचार करने के बाद अलग से नोटिफिकेशन लाया जाएगा.

 

Tags