Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM बनने के बाद पहली बार वडनगर जाएंगे नरेंद्र मोदी, दुल्हन की तरह सजा गांव

PM बनने के बाद पहली बार वडनगर जाएंगे नरेंद्र मोदी, दुल्हन की तरह सजा गांव

मेहसाणा: वडनगर के लोगों के लिए रविवार का दिन बेहद खास होगा. वडनगर की मिट्टी में खेल-कूदकर बड़ा हुआ उनका अपना नरेंद्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनकर उनके बीच होगा. वडनगर के लोग बेसब्री से अपने बीच के प्रधानमंत्री के स्वागत में पलके बिछाए हुए हैं. पीएम के स्वागत में वडनगर को दुल्हन की तरह सजाया […]

PM Narendra Modi, Narendra Modi in Gujarat, Narendra Modi Birthplace Vadnagar, Vadnagar
inkhbar News
  • Last Updated: October 7, 2017 11:54:05 IST
मेहसाणा: वडनगर के लोगों के लिए रविवार का दिन बेहद खास होगा. वडनगर की मिट्टी में खेल-कूदकर बड़ा हुआ उनका अपना नरेंद्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनकर उनके बीच होगा. वडनगर के लोग बेसब्री से अपने बीच के प्रधानमंत्री के स्वागत में पलके बिछाए हुए हैं. पीएम के स्वागत में वडनगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पीएम मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी के मुताबिक वडनगर के आसपास के गांव जैसे बदरपुर और मोलीपुर में भी पीएम के आगमन को लेकर उत्साह का माहौल है.
 
पीएम मोदी के भाई के मुताबिक उन्होंने अपना सारा जीवन देश के नाम समर्पित कर दिया है और सभी की दुआ और प्रार्थनाएं पीएम के साथ हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम पहली बार अपने अपने गांव वडनगर जाने वाले हैं जिसे देखते हुए स्वागत की खास तैयारियां की गई है. ये वही वडनगर है जहां के रेलवे स्टेशन पर पीएम मोदी कभी चाय बेचा करते थे. पर्यटन मंत्रालय उस जगह को पर्टयन स्थल बनाने जा रहा है. पीएम मोदी के दौरे से पहले प्रशासन भी युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटा हुआ है. सड़कों की सफाई की जा रही है. वडनगर रेलवे स्टेशन पर पेड़ों की कांट-छांट के लिए फायर इंजन का इस्तेमाल किया जा रहा है. 
 
वडनगर में हुआ था पीएम मोदी का जन्म
 
पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को वडनगर में ही हुआ था. यहीं से उन्होंने प्रारभिक शिक्षा प्राप्त की. वडनगर रेलवे स्टेशन पर ही पीएम मोदी किसी समय अपने पिता दामोदरदास मूलचंद मोदी के साथ चाय की दुकान चलाया करते थे, जिसे अब पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जा रहा है. 17 साल की उम्र में पीएम मोदी वडनगर को छोड़कर चले गए थे. पीएम मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी के मुताबिक उनके पिता ने 1949 में वडनगर में घर बनाया था लेकिन 2001 के भूकंप में उनका ये घर टूट गया जिसके बाद उन्होंने वहां की जमीन भी बेच दी. 
 
 
कभी पीएम मोदी को पढ़ाने वाले उनके स्कूल टीचर डॉ. प्रहलाह पटेल को भी उम्मीद है कि रविवार को वो अपने पुराने छात्र से मिल सकेंगे जो उन्हें समय-समय पर खत लिखता रहता है. 
 
मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
 
वडनगर में पीएम मोदी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम रेलवे की नए भवन का भी उद्घाटन करेंगे. यहां उन जगहों की तस्वीरों की भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी जहां पीएम मोदी के पिता दामोदरदास मूलचंद मोदी चाय बनाया करते थे. पीएम मोदी बचपन में अपने पिता के साथ उसी चाय की दुकान पर उनकी मदद किया करते थे और ट्रेन में चाय बेचा करते थे. इसके अलावा पीएम विभिन्न परियोजनाओं के भूमि पूजन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे साथ ही कई सरकारी योजनाओं की भी शुरूआत करेंगे. 

Tags