Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सलाखें: भाई इकबाल कासकर की गिरफ्तारी से बेचैन है दाऊद इब्राहिम!

सलाखें: भाई इकबाल कासकर की गिरफ्तारी से बेचैन है दाऊद इब्राहिम!

24 साल बाद अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम एक बार फिर से मुंबई के लिए खतरा बनकर उभर आया है. दरअसल, मुंबई क्राइम ब्रांच की हाथ लगी जानकारी के मुताबिक दाऊद फिर से मुंबई किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में है. यह खुलासा डी कंपनी के गुर्गों की फोन पर हुई बातचीत के पकड़े जाने के बाद हुआ है. सूत्रों का दावा है कि दाऊद के भाई इकबाल कासकर की गिरफ्तारी के बाद से दाऊद बैचेन है और पुलिस को शक है कि इस बैचेनी में वो कोई बड़ा कदम उठा सकता है.

Dawood Ibrahim, IB, Dawood Brahim brother Iqbal Kaskar, Iqbal Kaskar
inkhbar News
  • Last Updated: October 8, 2017 08:02:07 IST

नई दिल्ली: 24 साल बाद अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम एक बार फिर से मुंबई के लिए खतरा बनकर उभर आया है. दरअसल, मुंबई क्राइम ब्रांच की हाथ लगी जानकारी के मुताबिक दाऊद फिर से मुंबई किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में है. यह खुलासा डी कंपनी के गुर्गों की फोन पर हुई बातचीत के पकड़े जाने के बाद हुआ है. सूत्रों का दावा है कि दाऊद के भाई इकबाल कासकर की गिरफ्तारी के बाद से दाऊद बैचेन है और पुलिस को शक है कि इस बैचेनी में वो कोई बड़ा कदम उठा सकता है. 

(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags