Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • …जब रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने ड्रैगन को सिखाया ‘नमस्ते’ का पाठ, देखें VIDEO

…जब रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने ड्रैगन को सिखाया ‘नमस्ते’ का पाठ, देखें VIDEO

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने शनिवार को सिक्किम स्थित नाथुला का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने चीनी सैनिकों से मुलाकात की और हाथ जोड़कर नमस्ते कहकर उनका अभिवादन किया. जवाब में चीनी सैनिकों ने भी हाथ जोड़कर उन्हें नमस्ते कहा. चीनी सैनिकों के साथ रक्षा मंत्री की यह मुलाकात काफी दिलचस्प रही. रक्षा मंत्री ने इस मुलाकात का एक छोटा सा वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जो काफी रोचक है.

Defence minister, Nirmala Sitharaman, Chinese soldiers, Indian army, meaning of Namaste
inkhbar News
  • Last Updated: October 8, 2017 11:47:03 IST
नाथुलाः रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने शनिवार को सिक्किम स्थित नाथुला का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने चीनी सैनिकों से मुलाकात की और हाथ जोड़कर नमस्ते कहकर उनका अभिवादन किया. जवाब में चीनी सैनिकों ने भी हाथ जोड़कर उन्हें नमस्ते कहा. चीनी सैनिकों के साथ रक्षा मंत्री की यह मुलाकात काफी दिलचस्प रही. रक्षा मंत्री ने इस मुलाकात का एक छोटा सा वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जो काफी रोचक है.
 
इस वीडियो में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन भारतीय अधिकारियों और जवानों के साथ बॉर्डर पर खड़ी दिखाई दे रहीं हैं. वह चीनी सैनिकों से बात कर रहीं हैं. एक चीनी अधिकारी अपनी यूनिट के सदस्यों का रक्षा मंत्री से परिचय कराता दिख रहा है. इसी दौरान रक्षा मंत्री ने नमस्ते कहकर चीनी सैनिकों का अभिवादन किया. जिसके जवाब में चीनी सैनिकों ने भी हाथ जोड़कर रक्षा मंत्री को नमस्ते बोला.
चीनी सैनिक भी रक्षा मंत्री से मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो बना रहे थे. रक्षा मंत्री ने जब चीनी सैनिकों से नमस्ते का मतलब पूछा तो वह नहीं बता पाए. अपनी यूनिट का परिचय देने वाले चीनी अधिकारी ने अंदाजा लगाते हुए अंग्रेजी में कहा कि शायद इसका मतलब ‘नाइस टू मीट यू’ यानी ‘आपसे मिलकर अच्छा लगा’ होता है. इसके बाद रक्षा मंत्री ने चीनी सैनिकों को नमस्ते का मतलब समझाया.
 
 
रक्षा मंत्री ने बातचीत के दौरान चीनी सैनिकों से पूछा कि आप जब किसी से मिलते हैं तो अभिवादन के लिए क्या बोलते हैं. इसके जवाब में चीनी सैनिक ने कहा, ‘वी हौ’. फिर रक्षा मंत्री ने कहा कि इसी को भारत में नमस्ते कहते हैं. इसके बाद वहां मौजूद सभी चीनी सैनिकों ने निर्मला सीतारमण का नमस्ते कहकर अभिवादन किया. इस दौरान चीनी सैनिकों ने रक्षा मंत्री को अपने नाम का अर्थ भी बताया.

Tags