Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 85वां एयरफोर्स डे पर बोले वायुसेनाध्यक्ष बीएस धनोआ, शॉर्ट नोटिस पर युद्ध के लिए तैयार

85वां एयरफोर्स डे पर बोले वायुसेनाध्यक्ष बीएस धनोआ, शॉर्ट नोटिस पर युद्ध के लिए तैयार

रविवार को 85वां एयरफोर्स डे है, इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना ने अपनी ताकत दिखाई. परेड में जवानो ने कई हैरतअंगेज कारनामे किया, जवानों ने 8 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर एयरबेस पर उतरे. हिंडन एयरबेस पर एयरफोर्स जवानों ने मार्चपास्ट किया.

Birender Singh Dhanoa, 85th Air Force Day, India celebrates 85th Air Force Day
inkhbar News
  • Last Updated: October 8, 2017 13:43:48 IST
नई दिल्ली: रविवार को 85वां एयरफोर्स डे है, इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना ने अपनी ताकत दिखाई. परेड में जवानो ने कई हैरतअंगेज कारनामे किया, जवानों ने 8 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर एयरबेस पर उतरे. हिंडन एयरबेस पर एयरफोर्स जवानों ने मार्चपास्ट किया. इस मौके पर पहुंचे वायुसेनाध्यक्ष बीएस धनोआ ने परेड की सलामी ली. वायुसेना दिवस पर एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा कि हम किसी भी शॉर्ट नोटिस पर युद्ध के लिए तैयार हैं. 
 
Inkhabar
 
धनोआ ने ये भी कहा कि एयरफोर्स देश के सामने आने वाली किसी भी सुरक्षा चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. धनोआ ने कहा कि पिछले साल पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन पर हुए आतंकी हमले के बाद सभी एयरबेस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वायुसेना देश के सामने आने वाली किसी भी सुरक्षा चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
 
Inkhabar
 
उन्होंने कहा कि वायुसेना बहुपक्षीय रणनीतिक क्षमताएं हासिल कर रही हैं और थल सेना और नौसेना के साथ मिलकर ज्वाइंट रुप से काम करने के लिए कमिटेड हैं. 
 
Inkhabar
 
85वां एयरफोर्स डे पर पहली बार नौ हॉक विमानों के अलावा सूर्यकिरण के साथ देसी एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर की टीम ‘ध्रुव’ ने आसमान में अपनी कलाबाजियां दिखाईं. इसके अलावा 4 मिग-21 बाइसन, 4 जगुआर, 4 मिग-29, एक देसी तेजस, टाइगर मोथ और हावर्ड जैसे पुराने विंटेज एयरक्राफ्ट ने भी उड़ान भरी. फ्लाई पास्ट की कमान सुखोई 30 एमके आई के हाथों में थी. 
 
Inkhabar
 
बता दें कि अभी वायुसेना के पास महज 32 जंगी जहाज ही हैं और यह दो मोर्चों चीन और पाकिस्तान पर चुनौती का सामना कर रही है. हालांकि, फ्रांस से राफेल जल्द ही भारतीय वायुसेना को मिलने वाले हैं. बता दें कि एक बेड़े में 16-18 फाइटर प्लेन होते हैं. 
Inkhabar

Tags