Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • करवा चौथ 2017: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कुछ इस अंदाज में मनाया व्रत

करवा चौथ 2017: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कुछ इस अंदाज में मनाया व्रत

करवा चौथ के दिन सभी सुहागन महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. अपने पति की लंबी उम्र के लिए मनाए जाने वाले त्योहार करवा चौथ पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी व्रत रखा. सुषमा स्वराज ने पूरे नियम और धार्मिक परंपरा के साथ व्रत रखा और चांद देखने के बाद अपना उपवास खत्म किया.

karwa chauth, Karva Chauth 2017, External Affairs Minister Sushma Swaraj, Sushma Swaraj karva chauth
inkhbar News
  • Last Updated: October 8, 2017 16:23:57 IST
नई दिल्ली. करवा चौथ के दिन सभी सुहागन महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. अपने पति की लंबी उम्र के लिए मनाए जाने वाले त्योहार करवा चौथ पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी व्रत रखा. सुषमा स्वराज ने पूरे नियम और धार्मिक परंपरा के साथ व्रत रखा और चांद देखने के बाद अपना उपवास खत्म किया. 
 
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर अन्य सुहागिन महिलाओं के साथ व्रत मनाया. सुषमा इस दौरान लाल रंग की साड़ी पहन रखी थीं. विदेश मंत्री के साथ दो और सुहागिन पूजा-याचना करती नजर आईं.
बता दें कि वरिष्ठ वकील और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल, सुषमा स्वराज के पति हैं. इन दोनों की एक बेटी बांसुरी हैं. 
 
बता दें कि व्रत के नियम के अनुसार, इस दिन महिलाएं पूरे दिन व्रत रखकर रात में चांद दिखते ही अर्घ्य देकर अपना व्रत खोलती हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन पति सबसे पहले अपने हाथ से पहला निवाला खिलाकर और पानी पिलाकर व्रत को संपूर्ण करवाते हैं. 
 
क्यों होती है चांद की पूजा ?
चंद्रमा को शांति और शीतलता का प्रतीक माना जाता है और इससे मिली मानसिक शांति से रिश्ते मजबूत होते हैं. यह भी देखा गया है कि ज्यादातर लोग जो मोक्ष को प्राप्त हुए हैं वह भी चंद्रमा वाले दिन यानी पूर्णिमा वाले दिन ही प्राप्त हुए है. जैसे समुद्र को चंद्रमा रेगुलेट करता है वैसे ही हमारे मन को भी चंद्रमा रेगुलेट करता है. 
 
चंद्रमा को लंबी आयु का वरदान मिला है. चांद के पास  प्रेम और प्रसिद्धि है. यही वजह है कि सुहागिने चंद्रमा की पूजा करती हैं. जिससे ये सारे गुण उनके पति में भी आ जाए. करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत रखती हैं. इस व्रत में शिव, पार्वती, कार्तिकेय, गणेश तथा चंद्रमा का पूजन किया जाता है. करवा चौथ की भी अपनी एक कहानी है जिसे स्त्रियां कथा के रूप में व्रत के दिन सुनती हैं.

VIDEO:

Tags