Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली की इस दंगल गर्ल ने अपने से दुगने पहलवान लड़के को ढाई मिनट में ही कर दिया चित, Video वायरल

दिल्ली की इस दंगल गर्ल ने अपने से दुगने पहलवान लड़के को ढाई मिनट में ही कर दिया चित, Video वायरल

सोशल मीडिया में वायरल ये वीडियो पिछले रविवार का है. यूपी के अलीगढ़ जिले के टप्पल में दंगल हुआ. जिसमें दिल्ली की पहलवान सिमरन ने भी शिरकत की. सिमरन की भिड़ंत किसी लड़की पहलवान से नहीं

Delhi Dangal Girl,  Dangal Girl Simran, wrestler Simran
inkhbar News
  • Last Updated: October 8, 2017 17:13:03 IST
नई दिल्ली: सोशल मीडिया में वायरल ये वीडियो पिछले रविवार का है. यूपी के अलीगढ़ जिले के टप्पल में दंगल हुआ. जिसमें दिल्ली की पहलवान सिमरन ने भी शिरकत की. सिमरन की भिड़ंत किसी लड़की पहलवान से नहीं, बल्कि लड़के से थी. इस कुश्ती का वक्त तय किया गया पांच मिनट लेकिन सिर्फ ढाई मिनट में ही सिमरन ने अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवान को चित कर दिया. वैसे ही जैसे फिल्मी पर्दे वाले महावीर फोगट की पहलवान बेटी गीता ने अखाड़े में लड़के को चित किया था. टप्पल के इस दंगल में पहले तो ये लड़का सिमरन पर हावी होता दिखा लेकिन जब सिमरन अपनी लय में आई तो फिर इस पहलवान को धूल चटाने में देर नहीं की .
 
सिमरन की इस जीत के बाद तो दंगल देख रहे लोगों में जोश का ठिकाना नहीं रहा. सबने इस दंगल गर्ल की तारीफ में तालियों में कोई कंजूसी नहीं बरती. सिमरन को दंगल जीतने पर इनाम भी खूब मिला. 15 साल की सिमरन कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिताओं में न सिर्फ हिस्सा ले चुकी हैं, बल्कि ब्रॉन्ज, सिल्वर और गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं. सिमरन की कहानी भी महिला पहलवान बहनें गीता और बबीता से कम नहीं हैं. शुरुआत में सिमरन के पिता को भी तमाम नाते-रिश्तेदारों के ताने सहने पड़े थे.

 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags