Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • करवा चौथ 2017: करवा चौथ पर हवालात में हनीप्रीत का ‘चांद’ बलात्कारी राम रहीम

करवा चौथ 2017: करवा चौथ पर हवालात में हनीप्रीत का ‘चांद’ बलात्कारी राम रहीम

देश भर में चांद दिख रहा है, सुहागिनें अपने पति का दीदार कर खुश हैं लेकिन अगर इस करवा चौथ पर कोई मायूस है, तो वो है हनीप्रीत. हनीप्रीत के लिए ये करवाचौथ अधूरा रह गया है, वो अपने चांद यानि राम रहीम जिसे दुनिया को दिखाने के लिए पिताजी कहा करती थी.

Karwa chauth 2017, Karwa Chauth 2017, karva chauth vrat, Honeypreet, Ram Rahim
inkhbar News
  • Last Updated: October 8, 2017 17:30:01 IST
नई दिल्ली: देश भर में चांद दिख रहा है, सुहागिनें अपने पति का दीदार कर खुश हैं लेकिन अगर इस करवा चौथ पर कोई मायूस है, तो वो है हनीप्रीत. हनीप्रीत के लिए ये करवाचौथ अधूरा रह गया है, वो अपने चांद यानि राम रहीम जिसे दुनिया को दिखाने के लिए पिताजी कहा करती थी. वो उसके साथ नहीं है. जबसे हनीप्रीत राम रहीम से मिली उस दिन के बाद से ये पहला मौका है. जब दोनों एक-दूसरे से अलग हैं. राम रहीम जेल में बंद है और हनीप्रीत पुलिस लॉकअप में. आलम ये है कि 44 दिनों से राम रहीम और हनीप्रीत ने एक-दूसरे का चेहरा नहीं देखा है और यही वजह है कि करवाचौथ मिलन इस बार अधूरा रह गया.
 
हाल ही में ये बात सामने आई थी कि हनीप्रीत राम रहीम के लिए करवाचौथ का व्रत रखती थी. बाबा की लंबी उम्र की कामना करती थीं लेकिन इस बार का करवाचौथ उसके लिए खुशियां नहीं, दर्द लेकर आया है हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता खुलासा कर चुके हैं कि हनीप्रीत राम रहीम के साथ बिस्तर पर सोती थीं.

 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags